दो दिन पहले समस्तीपुर के रोसरा के शिवाजी नगर प्रखंड में पंचायत समिति गीता देवी के पति संतोष पासवान हत्या की कर दी गई थी। जिसे लेकर लोक जनशक्ति पार्टी(रामविलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने हत्या को लेकर एक जांच दल बनाने का आदेश दिया था। जिसके बाद लोजपा के प्रदेश अध्यक्ष राजू तिवारी ने एक जांच दल का गठन किया। जिसने आज मृतक के घर पर जाकर हर संभव मदद करने का विश्वास दिलाया।
केंद्र सरकार के अध्यादेश के खिलाफ SC पहुंची केजरीवाल सरकार, 10 जुलाई को होगी सुनवाई
मृतक के गांव पहुंचा जांच दल
दरअसल 11 अगस्त की शाम को संतोष पासवान की कुछ अपराधियों ने हत्या कर दी थी। जिसे लेकर लोजपा द्वारा गठित जांच दल आज समस्तीपुर के शिवाजीनगर प्रखंड के काकड़पुल गाँव पहुँचा। लोजपा के प्रधान महासचिव संजय पासवान ने पीड़ित परिवार वाले से मुलाकात कर पार्टी के तरफ से हर संभव मदद करने का विश्वास दिलाए। संजय पासवान ने बिहार सरकार से इस घटना को स्पीडी ट्रायल के तहत जांच कर अपराधियों को कड़ी सजा दिलाने की मांग की। उन्होंने सरकार से मृतक के परिवार वालों को 25 लाख रुपये मुआवजे के तौर पर देने और मृतक के परिवार वाले के एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने की मांग की है। बता दें कि लोजपा के जांच दल में पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष अभय सिंह ,विभूति पासवान, वरिष्ठ नेता सुदर्शन सिंह ,पंचायती राज प्रकोष्ठ प्रदेश अध्यक्ष इंदिरा देवी शामिल हैं।