छपरा में प्रेम प्रसंग में एक युवक की ह’’त्या कर शव को दफनाने का मामला सामने आया है। घटना सारण जिले के सहाजितपुर थाना क्षेत्र के बंगाली पट्टी गांव निवासी कामेश्वर सिंह के 23 वर्षीय पुत्र कुणाल कुमार भूलन के रूप में हुई है। युवक ट्रक ड्राइवर था, बताया जा रहा है कि युवक को प्रेमिका से मिलने के लिए बुलाया गया जिसके बाद उसकी ह’त्या कर दी गई।
वहीं पुलिस ने श’’व को बरामद करते हुए सोमवार को पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेज दिया। फ़िलहाल परिजनों के आवेदन पर पुलिस प्राथमिक दर्ज करते हुए आरोपियों के गिरफ्तारी में जुट गई है।
गांव के ही युवती से था मृ’तक को प्यार
घटना के बारे में जानकारी देते हुए मृतक के परिजनों ने बताया कि युवक का गांव के ही युवती के साथ प्रेम प्रसंग था। दोनों में प्रेम प्रसंग विगत 6-7 वर्ष से चल रहा था। जिसको लेकर कई बार दोनों परिवार के परिजनों में विवाद भी हुआ था। शुक्रवार की शाम से युवक लापता था। जिसको लेकर खोजबीन किया जा रहा था। युवक के गायब होने के बाद युवती भी लापता है। शुरुआती दौर में युवक युवती को घर छोड़कर फरार होने की अफवाह फैलाई गई। जिसमें युवक के परिजन अन्य माध्यम से युवक युवती का ख़ोजबीन करने लगा।
लेकिन युवती द्वारा युवक के परिजनों को हत्या कर शव को छिपाने के नियत से दफना देने की बात बताई गई। प्रेमिका के निशानदेही पर श’व को नहर के किनारे से बरामद किया गया ।शव नग्न अवस्था मे पाया गया है। हत्या का खुलासा होते ही आरोपी सभी लोग फरार बताए जा रहे हैं।