[Team Insider]: राजधानी पटना में एक चलती कार (fire broke out in Car) में अचानक आग लग गई। देखते ही देखते कार आग के गोले में तब्दील हो गई। आग लगने से कार जलकर पूरी तरह से खाक हो गई है। कार में चालक के समेत कुछ लोग मैजूद थे। लेकिन वे बाल-बाल बच गए। लोगों ने सही समय पर कार से लोगों को बाहर निकलकर उनकी जान बचा ली है।
इंजन में शॉर्ट सर्किट होने की वजह से लगी आग
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। अग्निशमन विभाग को भी बुलाया गया फिर जाकर आग पर काबू किया पाया गया। यह घटना बिहटा थाना क्षेत्र के पैनाल वाटर पार्क के पास घटित हुई है। जानकारी के मुताबिक कार पटना की ओर जा रही थी। इसी दौरान अचानक चलती गाड़ी में ही आग लग गई। आग लगने का कारण इंजन में शॉर्ट सर्किट माना जा रहा है। आग लगने के बाद भी कार लगभग 100 मीटर तक चलती ही रही।