बिहार शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव के.के पाठक पर एक बार फिर से शिक्षा मंत्री चद्रशेखर जमकर बरसे है। दरअसल दोनों के बीच तनातनी की खबर पहले भी खूब सुर्ख़ियों में रही हैं। हालांकि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की मध्यस्थता के बाद मामला ठंडा पड़ गया था। लेकिन अब एक बार फिर के.के. पाठक के कड़क अंदाज पर शिक्षा मंत्री प्रो. चंद्रशेखर ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने के.के. पाठक को सचेत करते हुए कार्रवाई तक करने की बात कही है।
पटना में सजेगा शिव का दरबार, भक्तों को झुमायेंगे गायक हंसराज रघुवंशी
के के पाठक के कड़क अंदाज पर बोले शिक्षा मंत्री
दरअसल जब से के.के. पाठक शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव बने है तब से एक के बाद एक कड़े फैसले ले रहे हैं। कई बार वो स्कूलों और शिक्षा विभाग से जुड़े कार्यालयों के औचक निरीक्षण करते हुए भी दिख जाते हैं। इस दौरान कड़क अंदाज में लापरवाह शिक्षकों और अधिकारियों की क्लास भी लगा देते हैं। आज उनके इसी अंदाज को लेकर जब शिक्षा मंत्री प्रो. चन्द्रशेखर से सवाल किया गया तो वो भड़क गए। उन्होंने साफ तौर पर कहा कि के. के. पाठक घूम-घूम कर शिक्षा व्यवस्था को मजबूत कर रहे ये अच्छी बात है, लेकिन शिक्षकों के साथ यदि अमर्यादित भाषा का प्रयोग करेंगे तो समीक्षा कर कार्रवाई होगी।