“बिहार में कहां आपराधिक घटना घट रही हैं? फिगर देख ना लीजिए बाकि जगह से कितना कम है।” ऐसा बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का कहना है। इस बात को कहे अभी 24 घंटे भी नहीं हुए है कि आज अहले सुबह अररिया से एक पत्रकार की ह’त्या करने की घटना सामने आई है। अररिया के रानीगंज के रहने वाले पत्रकार विमल कुमार यादव की कुछ बदमाशों ने गोली मार कर ह’त्या कर दी है।
ना भेंट ना मुलाकात, दिल्ली से खाली हाथ लौटने वाले बयान पर नीतीश ने किया पलटवार
घर से निकाल कर गोलियों से भुना
दरअसल आज सुबह कुछ बदमाशों ने पत्रकार विमल कुमार यादव का घर का दरवाजा खटखटाया और आवाज देकर बाहर बुलाया। जैसे ही विमल कुमार यादव घर से बाहर निकले बदमाशों ने उनपर तबड़तोड़ गोलीबारी कर दी। जिससे मौके पर ही विमल कुमार यादव की मौत हो गई। घटना रानीगंज थाना क्षेत्र बेलसरा के हीरो शोरूम के पीछे स्थित घर का है। मिली जानकारी के अनुसार दो साल पहले विमल कुमार यादव के एक भाई की भी इसी तरह ह’त्या कर दि गई थी जो एक सरपंच भी थे। ऐसी आशंका जताई जा रही है कि मुख्य गवाह होने के कारण बदमाशों ने विमल कुमार यादव की भी हत्या कर दी। इसा बताया जा रहा कि बदमाशों ने कई बार गवाही देने से रोका था,बावजूद इसके कोर्ट में चल रहे ट्रायल के दौरान इन्होने अपने भाई के हत्यारे के खिलाफ गवाही दी थी।
परिजनों में शोक का माहौल
विमल कुमार यादव की हत्या से उनके परिजनों में शोक का माहौल है। विमल कुमार यादव के शव को पोस्टमार्टम के लिए अररिया सदर अस्पताल ले गया गया है। विमल कुमार यादव अपने पीछे एक बेटा और एक बेटी और पत्नी को छोड़ गया है।घटना के बाद से परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है। पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई।