बारिश को लेकर बिहार के पांच राज्यों में अलर्ट जारी किया गया है। वहीं 9 जिलों में आकाशिय बिजली गिरने के आसार है जबकि पटना समेत दक्षिण पश्चिम और उत्तर पश्चिम के राज्य में हल्की बारिश की संभावना जताई गई है। जिन जिलों में बारिश के आसार जताए गए है उनमें औरंगाबाद, रोहतास, कैमूर, गया और किशनगंज शामिल है।
जातीय गणना को लेकर सुप्रीम कोर्ट में आज होगी सुनवाई
वहीं पटना में हल्की बारिश की वजह से लोगों को गर्मी से राहत मिलेगी। इस दौरान पटना का अधिकतम तापमान 30 डिग्री से लेकर 35 डिग्री सेल्सियस तक रहने के पूर्वानुमान जताया गया है। मौसम विभाग की मानें तो फिलहाल मानसून की द्रोणी रेखा का पश्चिमी छोर हिमालय की तलहटी में है। वहीं पूर्वी छोर बाराबंकी, डेहरी, रांची और दीघा से गुजरते हुए दक्षिण पूर्व की ओर बंगाल की खाड़ी तक प्रभावी है। जिसके कारण आज बारिश देखने को मिल सकती है।