बिहार के बगहा से एक खबर सामने आ रही है। जहां के स्कूल के एक शिक्षक का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें शिक्षक छात्रों को पढ़ाने के बजाय आराम से कुर्सी पर सोते हुए दिख रहा है। एक तरफ जहां शिक्षा व्यवस्था को चुस्त दुरुस्त करने में शिक्षा विभाग के सचिव के.के पाठक दिन-रात एक किए हुए हैं। वही दूसरी ओर लापरवाह शिक्षक अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं।
पत्रकार विमल ह’त्याकांड को CM नीतीश ने बताया दुखद, कहा जरुर होगी कार्रवाई
शिक्षक की सफाई
दरअसल बगहा रामनगर प्रखंड अंतर्गत सपही पंचायत के प्राथमिक विद्यालय में शिक्षक सुशील कुमार निराला का वीडियो वायरल हुआ है। जिसमें वो स्कूल सोए हुए नजर आ रहे हैं। इसे लेकर जब शिक्षक सुशील कुमार निराला से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि वीडियो अप्रैल महीने का है। उनका खाना है कि उस समय उनको कमर में चोट आने के कारण रीढ़ की हड्डी में दर्द हो रहा था। इसलिए वो कुर्सी पर कमर को सीधा कर रहे थे इसी दौरान किसी ने वीडियो बना लिया। जिसने वीडियो बनाया उसने पैसे की भी मांग की थी। पैसे देने से माना करने पर वीडियो वायरल कर दिया।
जांच का आदेश
शिक्षक के वायरल वीडियो के मामले को लेकर प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी नंदकिशोर सिंह ने बताया कि वीडियो वायरल होने की सूचना मुझे मिली है। मैंने वीडियो देखा है। इस मामले में बीआरसी द्वारा एक टीम का गठन कर जांच का आदेश दिया गया है। जांच के बाद ही कोई कार्रवाई की जाएगी। बगहा बीडीओ चंद्रगुप्त बैठा ने बताया कि वीडियो मिला है। जिसे शिक्षा विभाग को भेजा गया है। फिलहाल मामले की जांच कराई जा रही है जांच रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ कार्रवाई होगी।