[Team Insider]: नालंदा (Nalanda) में शराब मौत पर भाजपा प्रवक्ता (BJP spokesperson) प्रेम रंजन पटेल (Prem Ranjan Patel) ने नीतीश सरकार पर गंभीर आरोप लगाया है। भाजपा प्रवक्ता ने कहा कि सरकार द्वारा शराब माफियों को बचाया जा रहा है। नीतीश कुमार (Nitish Kumar) के शराबबंदी समीक्षा बैठक को ले कर कहा कि शराबबंदी पर समीक्षा सिर्फ नाम भर का रह गया है जो सिर्फ कागजों पर चल रहा है। उन्होंने सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि शराबबंदी के बावजूद भी शराब की बिक्री हो रही है सरकार को इस पर विचार करना चाहिए। उन्होंने आगे कहा कि समीक्षा में कुछ त्रुटियाँ हैं उसे दूर करना चाहिए जो की हमलोग बार-बार इसकी मांग कर रहे हैं।
Slide Anything shortcode error: A valid ID has not been provided