JAMSHEDPUR : एमजीएम अस्पताल के गेट पर दो बाइक की टक्कर हो गई। इसके बाद वहां पर मौजूद गर्भवती महिला के साथ दो लोगों ने मारपीट की। अस्पताल की सुरक्षा में तैनात जवानों ने बीच बचाव कर दोनों पक्षों को शांत कराया। इस कारण मामला पुलिस के पास नहीं पहुंचा। मानगो निवासी गर्भवती महिला शारीरिक जांच कराने के लिए एमजीएम जा रही थी। महिला अपने पति के साथ बाइक पर सवार थी। रोड पार करने के दौरान विपरीत दिशा से आ रहे दूसरी बाइक सवार से रोड पार करने के दौरान विवाद हो गया। इसके बाद दो लोगों ने महिला के पति के साथ पहले मारपीट की। बीच बचाव के दौरान उक्त लोगों ने महिला को भी पीटा। बाद में दोनों पक्षों के बीच समझौता हो जाने के कारण मामला थाने तक नहीं पहुंचा।
बिहार के 10 शहरों में ज़हरीली हुई हवा, छोटे शहरों में भी दम घोंट रहा प्रदूषण; खुले नाले बन रहे नई मुसीबत
Bihar Air Pollution: बिहार में वायु प्रदूषण अब सिर्फ राजधानी पटना या बड़े औद्योगिक शहरों तक सीमित नहीं रहा। राज्य...




















