बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना के तहत राज्य के 22,000 से अधिक छात्रों को लोन वापस करने का नोटिस भेजा गया है। इनमें सबसे ज्यादा पटना जिले के 1,889 छात्र हैं। बिहार राज्य वित्त निगम ने छात्रों को नोटिस भेजा है। यह नोटिस छात्रों द्वारा लिए गए शिक्षा लोन को वापस नहीं करने पर भेजा गया है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार बिहार राज्य वित्त निगम (बीएसएफसी) ने ऐसे 22,849 छात्रों को चिन्हित किया है, जो स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड से लोन लेकर पढ़ाई की और वर्तमान में विभिन्न क्षेत्रों में काम कर रहे हैं। इसे लेकर राज्य मुख्यालय ने जिला बीएसएफसी को उन छात्रों के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए कहा है। इसके बाद अधिकारियों ने उन्हें नोटिस भेजा है।
लोन चुकाने के लिए मिलता है एक साल का समय
छात्रों ने जिला बीएसएफसी की मंजूरी के बाद बिहार सरकार की विशेष परियोजना बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड पॉलिसी के तहत पढ़ने के लिए लोन लिया था। इस सुविधा के तहत छात्र पढ़ाई पूरी करने के बाद और नौकरी मिलने के बाद निगम को बिना किसी ब्याज के पैसा वापस करने के हकदार होते हैं। बिहार राज्य वित्त निगम उन छात्रों को किश्तों में राशि चुकाने के लिए एक वर्ष का वक्त भी देता है। लोन वापस नहीं करना वाले छात्रों में से सबसे अधिक 1,889 पटना जिले से हैं। वहीं पटना के अलावा अररिया के 1150, समस्तीपुर के 925, मुजफ्फरपुर के 873, गया के 866 और सुपौल जिले के 823 छात्र शामिल हैं।