[Team Insider]: भाजपा कोर कमेटी (BJP Core Committee) की बैठक के बाद उत्तराखंड (Uttarakhand) के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (Chief Minister Pushkar Singh Dhami) ने कहा कि हम सब एक साथ हैं और चुनाव लड़ने के लिए तैयार हैं। उम्मीदवारों (candidates) की सूची जल्द ही घोषित की जाएगी। उन्होंने ने खुद हिमालयी राज्य के उधम सिंह नगर जिले के अपने गृह क्षेत्र खटीमा (Khatima) से चुनाव लड़ने की बात कही। उन्होंने कहा कि इस बार हमें अबकी बार 60 पार का नारा दिया है।
वहीं उत्तराखंड विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा 25 जनवरी के आसपास अपनी चुनावी घोषणापत्र जारी कर सकती है। पार्टी मौजूदा परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए यह घोषणापत्र तैयार कर रही है। ताकि सही मुद्दों को चुनकर वे चुनाव जीत सकें। घोषणा पत्र ‘सबका साथ, सबका विश्वास और सबका विकास’ की थीम पर आ रहा है।