बिहार में अपराधियों के अंदर से पुलिस-प्रसाशन का खौफ बिल्कुल खत्म हो गया है। लगातार अपराधियों के हौसले बुलंद होते जा रहे हैं। शायद ही कोई ऐसा दिन गुजरता हो जिस दिन बिहार के किसी हिस्से से हत्या, लूट, छिनतई का मामला नहीं आती हो। ताजा मामला बिहार के बेगूसराय जिले का है, जहां रविवार की सुबह अपराधियों का तांडव देखने को मिला। घटना सिंघौल थाने के कैलाशपुर गांव की है। अपराधियों ने मामूली विवाद में पिता-पुत्र सहित तीन लोगों को गोलियों से भून दिया। इस घटना में एक की मौत हो गई है, जबकि पिता पुत्र गोली लगने से घायल हो गए हैं। बेगूसराय में ही हुई एक दूसरी घटना में मॉर्निंग वॉक कर रहे शिक्षक को अपराधियों ने अपनी गोली का शिकार बनाया।
अपराध पर वार-पटलवार जारी, सत्ता और विपक्ष आमने-सामने
बिहार में बढ़ते अपराध पर राजनीति भी तेज हो गई है। विपक्ष बढ़ते अपराध पर बिहार सरकार को घेरने का एक मौका भी नहीं छोड़ रहा है। बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने अपराध के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को जिम्मेदार ठहराया। सम्राट चौधरी ने कहा है कि बिहार में नीतीश कुमार बीमार है। उनकी पार्टी भी बीमार है और अब सरकार भी बीमार हो गई है। बिहार के लोगों के सुरक्षा के साथ अब खिलवाड़ किया जा रहा है। वहीं राजद ने भाजपा के आरोपों पर कहा है कि सवाल खड़े करने वाले हमारे विरोधी भाजपा हैं। जेडीयू प्रवक्ता नीरज कुमार ने कहा कि बीजेपी का यह तिलिस्म है कि जब-जब सत्ता से बाहर होती हैं वो लॉ एंड आर्डर पर सवाल खड़ा करती है।