बिहार विधान परिषद के नेता प्रतिपक्ष बनते ही भाजपा MLC हरि सहनी विपक्षी दल पर हमला करते नजर आए। मीडिया कर्मी से बात करते हुए हरि सहनी ने नीतीश-तेजस्वी पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने बिहार सरकार को जीरो वाट का फ्यूज बल्ब बता दिया। उन्होंने कहा कि बिहार सरकार फ्यूज बल्ब हो गई है और बल्ब फ्यूज होने के बाद उसे बदल दिया जाता है। ठीक उसी तरह से बिहार सरकार को भी बदलने की कोशिश करेंगे।
हनीट्रैप के जाल में फंसे दारोगा, अपराधियों ने ब्लैकमेल कर ऐंठे लाखों रुपए
“अपराध की फिल्मी सीन खुली आंखों से देख रहें”
बिहार में लगातार बढ़ रही अपराधिक घटना के लिए हरि सहनी ने नीतीश को जिम्मेदार ठहराया। उन्होंने कहा राज्य में अपराधी बेलगाम हो गए हैं। जो सीन कभी फिल्म में देखते थे आज खुली आंखों से देख रहे है। पहले गुंडे लोगों की हत्या करते थे, अब हत्यारों को बचाने के लिए अपराधी गवाह की हत्या कर रहे है। वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी सिर्फ विकास की बात करते है। उनके विकास की बात कहने से विरोधी भयभीत हो गए हैं। आगे उन्होंने कहा कि दरभंगा में एम्स के निर्माण का श्रेय नरेंद्र मोदी को नहीं जाए, इसलिए बिहार की सरकार उसमें अडंगा लगा रही है।
बिहार विधान परिषद में भाजपा MLC हरि सहनी को नेता प्रतिपक्ष बनाया गया है। नेता प्रतिपक्ष बनने के बाद हरी सहनी ने मीडिया से बात की। उन्होंने कहा कि इतनी बड़ी जिम्मेवारी मिलने के बाद जहां उन्हें हर्ष हो रहा है वहीं कर्तब्यबोध भी है। एक साधारण मछली पकड़ने वाले परिवार के बेटे को पार्टी ने इतना बड़ा दायित्व दिया है, उस दायित्व को भलीभांती निभाने की कोशिश करूंगा।