भारतीय जनता पार्टी के विधानसभा मार्च के दौरान पटना में हुए लाठीचार्ज की गूंज अब लोकसभा तक भी पहुंच गई है। तब लाठीचार्ज में भाजपा कार्यकर्ताओं समेत कई बड़े नेताओं को भी चोट लगी थी। इसमें भाजपा सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल को भी चोट लगी थी। अब सिग्रीवाल ने यह मामला लोकसभा स्पीकर तक पहुंचा दिया है, जिसके बाद ओम बिड़ला ने कार्रवाई शुरू की है।
सिग्रीवाल ने लगाए हैं गंभीर आरोप
13 जुलाई को भाजपा ने बिहार सरकार के खिलाफ विधानसभा मार्च किया था। इस दौरान महाराजगंज लोकसभा सीट से भाजपा के सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल पर पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया था। जनार्दन सिंह सिग्रीवाल का आरोप है कि “बिहार सरकार ने जानबूझकर लाठीचार्ज किया। यह जानते हुए भी कि मैं सांसद हूं और मेरी ह’त्या करने की साजिश रची जा रही थी।”
“पुलिस ने पहले से की थी तैयारी”
भाजपा प्रवक्ता अरविंद सिंह ने मीडिया को बताया है कि विधानसभा मार्च के दौरान स्पष्ट दिख रहा था कि पुलिस ने पहले से ही लाठीचार्ज की तैयारी की थी। सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल जी को जिस तरीके से पीटा गया, इससे यह दिख रहा था कि पुलिस उनकी ह’त्या करना चाहती है।