जम्मू-कश्मीर में सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी मिली है। सोमवार की सुबह जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में भारतीय सुरक्षा बलों ने दो आतंकवादियों को ढेर कर दिया है। आतंकियों और जवानों के बीच मुठभेड़ अभी भी जारी है। एक आंतकी की तलाश की जा रही है। पुलवामा के तमाम इलाकों में सेना का सर्च ऑपरेशन जारी है। माना जा रहा है कि मारा गया आतंकी लश्कर-ए-तैयबा का शीर्ष कमांडर हो सकता है। फिलहाल, इलाके में तलाशी अभियान जारी है। खबर है कि अब तक आतंकियों के शव बरामद नहीं हो सके हैं।
खुफिया इनपुट के बाद सर्च अभियान
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, पुलवामा के लारो-परिगाम इलाके में हुई मुठभेड़ में सुरक्षाबलों को यह सफलता मिली है। सुरक्षाबलों ने इलाके में आतंकवादियों के मौजूद होने के बारे में खुफिया सूचना मिली थी, जिसके बाद सर्च अभियान शुरू किया था। कश्मीर जोन पुलिस ने रविवार रात इलाके में शुरू हुई मुठभेड़ की जानकारी ट्विटर के जरिए दी थी। सोमवार सुबह तक दोनों ओर से गोलीबारी जारी रही। सुरक्षाबलों ने इलाके को घेर रखा है और फायरिंग चल रही है।
दो सप्ताह में दूसरी मुठभेड़
दक्षिणी कश्मीर में पिछले दो सप्ताह के दौरान आतंकवादियों के साथ सुरक्षाबलों की ये दूसरी मुठभेड़ है। इसके पहले 5 अगस्त को राजौरी जिले में हुई मुठभेड़ ने सुरक्षाबलों ने एक आतंकी को मार गिराया था। उस समय सेना की राष्ट्रीय राइफल्स और जम्मू कश्मीर पुलिस ने ऑपरेशन में हिस्सा लिया था। पुलवामा जम्मू-कश्मीर के सबसे अस्थिर जिलों में से एक है। फरवरी 2019 में पुलवामा में एक आत्मघाती हमलावर ने केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के काफिले पर हमला किया था, जिसमें 40 जवान मारे गए थे। इसके बाद भारत ने पाकिस्तान के बालाकोट में एयरस्ट्राइक की थी।