विपक्षी दलों के गठबंधन I.N.D.I.A का संयोजक कौन होगा ये एक बड़ा राजनीतिक सवाल बना हुआ है। खास कर बिहार में इस सवाल ने ज्यादा हलचल मचा रखी है। इस पद के लिए बिहार के सीएम नीतीश कुमार के नाम पर खूब चर्चा हो रही है। ऐसा माना जा रहा है कि विपक्षी एकता की मुहिम को शुरू करने के उपहार स्वरुप नीतीश कुमार को संयोजक बनाया जा सकता है। चर्चाएँ ये भी हुई कि लालू यादव ने भी नीतीश कुमार को I.N.D.I.A का संयोजक बनाने के लिए खुब जोर लगा रहे हैं। लेकिन अब लालू यादव ने एक ऐसा बयान दिया है जिसके नीतीश कुमार के संयोजक बनने पर संस्पेंस और गहरा गया है।
दक्षिण अफ्रीका के दौरे पर गए PM मोदी, ब्रिक्स सम्मेलन में होंगे शामिल
रंग नहीं लाई लालू की सिफारिश ?
दरअसल 31 अगस्त और 1 सितंबर को मुंबई में विपक्षी दलों के गठबंधन I.N.D.I.A की तीसरी बैठक होने वाली है। बताया जा रहा कि इस बार बैठक में संयोजक के नाम पर मुहर लग जायेगी। पटना में हुई पहली और बेंगलुरु में हुई दूसरी बैठक में भी संयोजक के नाम की घोषणा होने की चर्चा तेज थी। सबसे आगे नाम नीतीश कुमार का ही चल रहा था। लेकिन संयोजक को लेकर कोई घोषणा नहीं हुई। तीसरी बैठक के पहले भी इसी तरह की चर्चाएँ हो रही हैं।
इस चर्चा ने तब और जोर पकड़ लिया जब लालू यादव ने पिछले कुछ समय में दो बार दिल्ली जाकर राहुल गांधी से मुलाकात की। ऐसा कहा गया कि वो नीतीश कुमार को संयोजक बनाने की सिफारिश को ही लेकर राहुल गांधी से मिले थे। इस बात में यदि थोड़ी भी सच्चाई है तो लालू यादव के ताजा बयान यही संकेत दे रहा है कि उनका प्रयास भी फेल हो गया।
“नीतीश ही नहीं कोई भी हो सकता है संयोजक”
बता दें कि इन दिनों लालू यादव अपने पैतृक जिला गोपालगंज में हैं। वहां मीडिया कर्मियों से बात करते हुए उन्होंने I.N.D.I.A संयोजक नीतीश कुमार होंगे या नहीं इसे लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि I.N.D.I.A गठबंधन में संयोजक को लेकर किसी तरह का कोई विवाद नहीं है और अगली बैठक में सभी दलों के लोग मिल बैठकर तय कर लेंगे। I.N.D.I.A गठबंधन का संयोजक मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ही नहीं बल्कि कोई और भी हो सकता है।
ऐसा हो सकता है संयोजक का फॉर्मूला
लालू यादव ने एक और बड़ी बात कही, उन्होंने बताया कि राज्यों में भी सहूलियत के लिए संयोजक बनाए जाएंगे। इससे अपने अपने राज्यों में काम करने में लोगों को सहूलियत होगी। एक संयोजक के जिम्मे तीन से चार राज्य का जिम्मा होगा। सब चीज फाइनल हो गया है, बैठक में तय हो जाएगा। गठबंधन का लक्ष्य भाजपा को हटाना है।