प्यार में छुप-छुप के मिलना अक्सर प्रेमी के लिए बूरा रहा है। पकड़े जाने पर कई बार तो ह’त्या तक कर दी जाती है तो कई बार मारपीट कर छोड़ दी जाती है। बहुत कम मामले ऐसे आते है जिसमें मोहब्बत की जीत होती है और पकड़े जाने पर दोनों की शादी करवा दी जाती है। हालांकि ऐसा ही एक मामला सीतामढ़ी से आया है। जहां प्रेमिका से मिलने पहुंचे प्रेमी को गांव वालों ने पकड़ दिया औऱ भरी पंचायत में दोनों की शादी करवा दी गई।
मामले को लेकर बताया जा रहा है कि बलभिसवा निवासी छेदी शाह के बेटे उमेश कुमार अपनी प्रेमिका सुचिता कुमारी से प्यार करता था। दोनों का प्रेम प्रसंग करीब एक साल से चल रहा था। बीती रात उमेश अपनी प्रेमिका से मिलने उसके घर पहुंचा था इसकी भनक गांव वालों को लग गई। जब तक उमेश प्रेमिका के घर से भागता तब तक ग्रामीणों ने उसे पकड़ लिया और घर में बंद कर दिया। इसके बाद इसकी सूचना प्रेमिका और उमेश के परिजनों को दी गई। जिसके बाद पंचायत बुलाया गया, भरी पंचायत में दोनों परिजनों के आपसी सहमती से दोनों की शादी करवा दी गई।
सहरसा में खुलेगा मेडिकल कॉलेज, नीतीश कैबिनेट में 25 एजेंडों को मंजूरी, जानिए और क्या हुआ फैसला