JAMSHEDPUR : सरायकेला खरसावां जिला के कपाली ओपी क्षेत्र में सैकड़ों की संख्या में छात्र और छात्राएं शामिल हुई। इस दौरान नशा के दुष्प्रभाव के बारे में लोगों को जागरूक किया गया। इस जागरूकता रैली में छात्र-छात्राओं के साथ अध्यापक और कपाली पुलिस भी मौजूद रही। यह रैली कपाली ओपी अंतर्गत विभिन्न स्थानों में घूमते हुए वापस स्कूल में आकर समाप्त हुई। इस दौरान मुख्य चौक चौराहों पर नौजवानों को नशा के दुष्प्रभाव के बारे में जानकारी दी गई। वहीं स्कूल के शिक्षकों ने कहा कि नशे का सेवन करने पर इंसान हिंसात्मक रूप धारण करने लगता है। नशे की लत में किसी के साथ भी लड़ाई झगड़ा करने लगता है। नशा करने वाला इंसान अपना आपा खो देता है। उसे याद भी नहीं रहता कि वह कहां है क्या कर रहा है। नशे का सेवन करने वाला इंसान घरेलू हिंसा को दावत देता है। वह अपने घर में अपने बीवी बच्चों के साथ मारपीट करता है और अपने नशे की दुनिया में कदम रखता है। कपाली ओपी के एएसआई मोहम्मद जावेद आलम ने कहा कि इस नशा मुक्ति रैली में कपाली के सभी स्टाफ मौजूद है। स्कूल के बच्चों के साथ मिलजुल कर नशे के खिलाफ अभियान चला रहे हैं ताकि हमारा समाज नशा से मुक्त हो सके।
Amrit Bharat Express का शेड्यूल तैयार: पटना से दिल्ली और दरभंगा से लखनऊ तक शुरू होगी सेवा
Amrit Bharat Express: भारतीय रेलवे ने अमृत भारत ट्रेन के संचालन के लिए प्रस्तावित समय सारणी (Proposed Schedule) को अंतिम...