सारण में एक बड़ी घटना हो गई है। यहां बीती रात को एक गाड़ी नहर में गिर गई। इस हादसे में पांच लोगों लोगों की दुखद मौ’त हो गई है। घटना जिला के मशरक थाना क्षेत्र के कर्ण कुदरिया गांव के समीप घटी। गांव में स्थित नहर में स्कॉर्पियो गाड़ी पलट गई। गाड़ी में छह लोग सवार थे। मृतकों में चार लोग गोपालगंज जिले एवं एक व्यक्ति सारण जिले के निवासी थे। मृतकों की पहचान सारण जिले के मशरक थाना क्षेत्र के पदमपुर गांव निवासी रामचंद्र साह, गोपालगंज के बैकुंठपुर थाना क्षेत्र के सनवलिया गांव निवासी लालबाबू साह, एकडेरवा गांव निवासी सुरज प्रसाद, सनवलिया गांव के पुत्र दिनेश सिंह और सुधीर कुमार के रूप में हुई है।
श्राद्ध कार्यक्रम में शामिल होकर लौट रहे थे
घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार स्कॉर्पियो में सवार लोग गोपालगंज से एक श्राद्ध कार्यक्रम में शामिल होकर घर लौट रहे थे। इसी दौरान मशरक थाना क्षेत्र के कर्ण कुदरिया गांव में गाड़ी अनियंत्रित होकर नहर में पलट गई, गाड़ी में सवार छह लोगों में से एक व्यक्ति किसी तरह गाड़ी से बाहर निकल गया। उसके द्वारा शोर मचाने पर स्थानीय लोग मौके पर जुटे और स्थानीय गोताखोरों की मदद से गाड़ी में फंसे लोगों को बाहर निकाला गया, लेकिन जब तक पानी में डूबे लोगों को निकाला गया तब तक पांचों लोगों की मौत हो चुकी थी। जिसके बाद पुलिस ने पांचों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल छपरा भेज दिया।