लालू प्रसाद यादव के लिए सुप्रीम कोर्ट से राहत भरी खबर सामने आई है। चारा घोटाला मामले में लालू यादव के जमानत पर सुनवाई 17 अक्टूबर के लिए टल गई है। दरअसल, सीबीआई ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर कर लालू की जमानत को चुनौती दी थी। जिसपर सुप्रीम कोर्ट में आज सुनवाई हुई। इस दौरान लालू के वकील कपिल सिब्बल ने सीबीआई की दलीलों का विरोध किया। साथ ही लालू के स्वास्थ्य का हवाला देकर उनकी जमानत बरकरार रखने की बात कही गई। वहीं लालू प्रसाद के वकील के दलीलों को जवाब देते हुए सीबीआई के वकील ने कहा कि वह पूरी तरह स्वस्थ्य हैं।
वह बैडमिंटन खेल रहे हैं। जिसे सुनवाई के दौरान साबित करूंगा। इस मामले पर सियासत भी गरमाई हुई है। एक तरफ मुख्यमंत्री नीतीश कुमार केंद्र सरकरा पर लालू यादव को परेशान करने का आरोप लगा रहे हैं। वहीं राजद के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने भी केंद्र सरकार पर हमला बोला है।
जगदानंद सिंह ने भाजपा पर साधा निशाना
राजद प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने कहा कि ये कहा जा रहा है कि लालू की तबीयत ठीक है इसलिए जमानत रद्द किया जाना चाहिए। लालू की अगर तबियत ठीक है, तो लोगो को क्यों परेशानी हो रही है। डॉक्टर के कहने पर वो बैटमिटन खेल रहे है। भाजपा सिर्फ यही चाहती है कि लालू को कैसे बीमार रखा जाए, जेल कैसे बंद किया जाए और लोगो से दूर कैसे रखा जाए।
वे लाख कोशिश कर ले कोई फर्क पड़ने वाला नहीं है। भाजपा के नेताओं द्वारा बार-बार ये कहा जा रहा है कि नीतीश कुमार और उनकी पार्टी के लोगों ने ही लालू प्रसाद यादव को फंसाया है। जिस पर जगदानंद सिंहने कहा कि क्या भारतीय जनता पार्टी के नेता मानते हैं कि लालू प्रसाद यादव निर्दोष हैं। उन्होंने कहा कि कौन फंसाया और कौन नहीं फसाया सवाल यह नहीं, सवाल यह है कि लालू प्रसाद यादव जब निर्दोष हैं तो भारतीय जनता पार्टी के नेता सरकारी एजेंसियों के माध्यम से उनको परेशान क्यों कर रहे हैं।
सीबीआई की दलील- लालू पूरी तरह स्वस्थ्य, बैडमिंटन खेल रहे
लालू प्रसाद के वकील के दलीलों को जवाब देते हुए सीबीआई के वकील ने कहा कि वह पूरी तरह स्वस्थ्य हैं। वह बैडमिंटन खेल रहे हैं। जिसे सुनवाई के दौरान साबित करूंगा। बता दें कि इससे पहले चारा घोटाला मामले में सीबीआई ने लालू यादव को झारखंड हाईकोर्ट से मिली जमानत को गलत बताकर सुप्रीम कोर्ट में चुनौती थी। जिसमें सीबीआई ने कहा है कि लालू को बेल खराब तबियत और इलाज के लिए मिला था। अब लालू पूरी तरह स्वस्थ है। लिहाजा उनको सजा पूरी करने के लिए जेल जाना चाहिए। लालू यादव ने सजा के मुताबिक समय जेल में नहीं बिताया है।