गया के बोधगया स्थित विश्व धरोहर महाबोधि मंदिर परिसर में ड्यूटी पर तैनात पुलिस जवान ने खुद को गोली मार ली है। इससे जवान की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक जवान अमरजीत कुमार यादव मंदिर की सुरक्षा में तैनात था। मृतक पुलिसकर्मी बीएमपी का जवान था। जवान छपरा जिले के सोनपुर का रहने वाला था। घटना की जानकारी के बाद महाबोधि मंदिर कैंपस में हड़कंप मच गया। घटना के बाद मंदिर परिसर में सुरक्षा बलों को भारी संख्या में तैनात किया गया है। मंदिर परिसर में एंट्री पर रोक लगा दिया गया है। गया के सिटी एसपी हिमांशु मौके पर पहुंच कर मामले की जांच कर रहे हैं।
गोली लगने से मौके पर ही मौ’त
जानकारी के अनुसार ड्यूटी पर तैनात बीएमपी हवलदार अमरजीत यादव अचानक अपनी कार्बाइन से सिर में खुद को गोली मार ली। गोली लगने से उनकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना का कारण फिलहाल स्पष्ट नहीं हो सका है, लेकिन कयास लगाया जा रहा है कि घरेलू तनाव के कारण उसने यह खौफनाक कदम उठाया है। मामले को लेकर एसएसपी गया आशीष भारती ने कहा कि दोपहर लगभग 1:40 पर महाबोधि मंदिर परिसर बोधगया के अंदर गोलियों की आवाज सुनाई दी। आवाज सुनकर महाबोधि मंदिर के अंदर तैनात पुलिस बल तुरंत अलर्ट हो गए और जिला पुलिस बल तथा विशेष सशत्र बल के वरीय पदाधिकारियो को इसकी सूचना दी गई।