रोहतास के सासाराम में अलग-अलग हादसों में दो लोगों की मौ’त हो गई है। पहला हादसा सासाराम के नगर थाना के शेरशाह होटल के पास की है, जहां बाइक से रोड क्रास करने के दौरान एक शख्स सड़क हादसे का शिकार हो गया है। दरअसल, मुफस्सिल थाना क्षेत्र के विश्रामपुर के रहने वाले प्रमोद कुमार गुप्ता बाल कटवाने के लिए बाइक पर सवार होकर नाई की दुकान पर जा रहा था। तभी शख्स तेज रफ्तार ट्रैक्टर की चपेट में आ गया। इस हादसे में शख्स की मौ’त हो गई।
घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मृ’तक के श’व को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है। वहीं दूसरी घटना रोहतास का है। गंगा-सतलुज एक्सप्रेस में एक यात्री सफर कर रहा था। तभी रोहतास के डिहरी रेलवे स्टेशन के पास युवक ट्रेन से गिर गया। जिससे युवक को गंभीर चोट लगी, और मौके पर ही युवक की मौ’त हो गई। मृ’तक यात्री की पहचान नहीं हो सकी है। रेल पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है और मामले की जांच में जुट गई हैं।
बिहार सरकार का बड़ा फैसला: प्रखंड स्तर पर होगा समन्वय समिति का गठन, BDO को मिलेगी बड़ी जिम्मेदारी