JAMSHEDPUR : कोल्हान का सबसे बड़ा सरकारी अस्पताल फिर से एक बार सुर्खियों में है। अस्पताल में लगा लिफ्ट दुर्घटना को आमंत्रित कर रहा है। कुछ ऐसी ही घटना इस लिफ्ट में हुई। परसुडीह निवासी विकास प्रसाद 40 मिनट तक फंसा रहा। वह मदद के लिए गुहार लगाता रहा। कड़ी मशक्कत के बाद उन्हें लिफ्ट से बाहर निकाला गया तो उनकी जान में जान आई। वहीं घटना की जानकारी मिलते ही भाजपा नेता विमल बैठा अस्पताल पहुंचे और अस्पताल अधीक्षक से संपर्क कर घटना के संबंध में जानकारी ली। विमल बैठा ने कहा कि गरीब जरूरतमंद एमजीएम अस्पताल में इलाज कराने आते है। राज्य के स्वास्थ्य मंत्री पूर्वी सिंहभूम जिले से ही है बावजूद अस्पताल की स्थिति इतनी दयनीय है कि लोगों को जान जोखिम में डालकर अस्पताल आना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि 40 मिनट तक व्यक्ति लिफ्ट में फंसा हुआ रहता है। ऐसे में किसी की भी जान जा सकती है। लेकिन इससे न तो अस्पताल प्रबंधन को मतलब है और ना ही राज्य के स्वास्थ्य मंत्री को। उन्होंने कहा कि अस्पताल अधीक्षक से संपर्क कर समस्याएं बताई गई है।
पटना एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी: एस्टोनिया की इंक्रिप्टेड मेल सर्विस से मिली चेतावनी, जांच तेज
पटना। पटना के जयप्रकाश नारायण अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे को बम से उड़ाए जाने की धमकी मिली है। यह धमकी भरा ईमेल एयरपोर्ट निदेशक के आधिकारिक इनबॉक्स में एस्टोनिया...