बिहार भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने नीतीश कुमार के संयोजक बनने के सवाल पर नीतीश पर जमकर निशाना साधा। सम्राट चौधरी ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि सुने है नीतीश कुमार चार-पांच गांव के संयोजक बनने वाले हैं। वह एक टोला का संयोजक ही बन सकते है। इसके अलावा उनको कुछ भी नहीं बनाया जाएगा। साथ ही सम्राट चौधरी ने राजद नेता लालू यादव पर भी निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि लालू यादव मुखिया भी नहीं बन सकते हैं।
“24 घंटे में रिलीज करें जातीय गणना का डाटा”
जदयू और राजद नेता की ओर से बीजेपी पर जातीय गणना और मंडल कमीशन को रोकने का आरोप लगाया गया है। जिसको लेकर सम्राट चौधरी ने लालू यादव पर जमकर निशाना साधा। सम्राट चौधरी ने कहा कि मंडल कमीशन में लालू प्रसाद यादव का कोई योगदान नहीं है। बीपी सिंह पीएम थे और भाजपा के सहयोग से यह लागू किया गया था। यह लोग चर्चा करते हैं उसके बाद भी मंडल कमीशन की। उन्होंने कहा कि इसलिए यदि जातीय सर्वेक्षण बिहार में हो रहा हैं तो इसको रोका किसने है।
हम तो यह कहते हैं कि आप 24 घंटे के अंदर जातीय गणना का आंकड़ा रिलीज करो। लालू जी तो कुछ है ही नहीं वह मुखिया भी नहीं बन सकते हैं तो उन पर क्या बोलना। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि 2015 में लालू यादव ने जिस तरह से बैकवर्ड – फॉरवर्ड की राजनीति की थी अब वापस से वही राजनीति करना चाहते हैं। इन लोगों को सब कोई पहचान चुका है। लालू जी को भी हर कोई पहचान रहा। नीतीश कुमार तो कोई फैक्टर ही नहीं है इन पर क्या ही बातचीत करना। जबसे नीतीश और लालू यादव साथ हुई है तब से यह लोग दलित विरोधी हो गए है।