JAMSHEDPUR : मेजर ध्यानचंद के 118वीं जयंती पर टाटा स्टील द्वारा नेशनल स्पोर्ट्स डे सेलिब्रेशन किया जा रहा है। इस दौरान इंटर स्कूल हैंडबॉल चैंपियनशिप का आयोजन किया गया। इंटर स्कूल हैंडबॉल चैंपियनशिप का आयोजन टाटा स्टील के स्पोर्ट्स डिपार्मेंट के द्वारा जेआरडी स्पोर्ट्स कांप्लेक्स में आयोजित किया गया। जहां 22 बॉयज और 19 गर्ल्स की टीम ने हिस्सा लिया। जमशेदपुर के लगभग सभी स्कूल के छात्र-छात्राओं ने इस प्रतियोगिता में अपनी सहभागिता सुनिश्चित की। इस प्रतियोगिता से मेजर ध्यानचंद की जीवनी को दोहराया गया। साथ ही बताया गया कि उन्होंने किस तरह से खेल जगत में देश-विदेश में परचम लहराया।
काशीडीह हाई स्कूल में मनाया जन्म शताब्दी
काशीडीह हाई स्कूल में मेजर ध्यानचंद की का 118वां जन्म शताब्दी और राष्ट्रीय खेल दिवस मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्ज्वलन और अनन्या सिंह के मेजर ध्यानचंद के जीवन पर भाषण से हुई। इस अवसर पर दो समूहों में एक खेल प्रश्नोत्तरी आयोजित की गई। इसका मुख्य उद्देश्य छात्रों को खेल और शारीरिक गतिविधियों के प्रति प्रेरित करना और उनमें रुचि लाना था। खेलने के अलावा यह जानना भी महत्वपूर्ण है कि गेम की दुनिया में क्या हो रहा है और अपडेट रहें। क्विज़ का आयोजन स्कूल के क्विज़र्स क्लब के सहयोग से किया गया था। समूह 1 में विजेता क्लास 8-ए थे और प्रथम उपविजेता 8-बी था। वहीं द्वितीय उपविजेता 8-सी थाय़ समूह 2 में विजेता 10-ए था, प्रथम उपविजेता 11-बी और द्वितीय उपविजेता 12 सी2 और 10-डी रहा। मौके पर टुम्पा कुमारी, अनिता महानंद, शहबानु हक, वीणा कुमारी, मो. जमशेद, शिल्पा कौर, दीप्ति रानी एवं मलकीत कौर, राकेश, उपप्राचार्य, बरनिता बसु और रीता मिश्रा की देखरेख में आयोजित हुआ। प्रधानाचार्य फ्रांसिस जोसेफ ने खेल विभाग के प्रयासों की सराहना की।