JAMSHEDPUR: जमशेदपुर जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक आज उपायुक्त कार्यालय के सभागार में आयोजित की गई। इस बैठक में जिले के उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री, सीनियर एसपी प्रभात कुमार, डीटीओ धनंजय कुमार, ट्रैफिक डीएसपी अनिमेष गुप्ता समेत तमाम कॉरपोरेट सेक्टर के पदाधिकारी मौजूद थे। बैठक में पिछले महीने में सड़क सुरक्षा से संबंधित जानकारियां डीटीओ और ट्रैफिक डीएसपी ने उपायुक्त को दी। उपायुक्त ने कहा कि जुलाई महीने में 24 सड़क दुर्घटना हुई थी, जिसमें 13 लोगों की जान गई। जबकि गंभीर रूप से 19 लोग घायल थे। सबसे ज्यादा दो पहिया वाहन चलने वाले दुर्घटना के शिकार हो रहे हैं। ऐसे में उन्होंने कहा कि परिवार को लोगों को यह सुनिश्चित करना चाहिए कि अगर घर से कोई बिना हेलमेट के जा रहा है तो उसे हेलमेट पहनने को कहे और अपने भी हेलमेट पहने। वहीं पूरे जिले में पांच जगह ब्लैक स्पॉट चिन्हित की गई है। जिसे आने वाले दिनों में दुरुस्त करने का प्रयास करेंगे। साथ ही बताया गया कि अब तक 432 लोगों की लाइसेंस रद्द की गई है।
स्कूल कॉलेज में विशेष अभियान
वहीं सीनियर एसपी प्रभात कुमार ने कहा कि पिछले कुछ दिनों से मानगो क्षेत्र में काफी जाम लग रहा है। जाम की वजह मानगो बस स्टैंड से निकलने वाली बसों की वजह से होती है। उन्हे निर्देश दिया है कि अगर बस स्टैंड से बस निकलती है तो सीधे वह अपने गंतव्य की ओर जाए ना कि गोल चक्कर में खड़ा करें। वहीं सीनियर एसपी ने कहा कि अगले एक सप्ताह तक परिवहन विभाग और ट्रैफिक विभाग के द्वारा स्कूल कॉलेज में विशेष अभियान चलाया जाएगा।