राजभवन और शिक्षा विभाग में टकराव बढ़ता ही जा रहा है जिसको लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सफाई देते हुए कहा है कि कोई विवाद नहीं है। सिर्फ झूठी खबरें फैलाई जा रही है। वहीं स्कूल में शिक्षकों की छुट्टी रद्द करने को लेकर नीतीस कुमार ने कहा कि इसमें कहां कोई बुराई है। हमलोग चाहते है कि सबकोई पढ़े। जिसकी वजह से कई फैसले लिए गए है। इसमें कहां कोई गलत बात नहीं है। शिक्षा को लेकर अधिकारी और विभाग उचित फैसले लेते हैं। इसमें क्या गलत है। हमें आश्चर्य होता है जब लोग विभाग के फैसले को गलत बतातें है। हम चाहते हैं कि पढ़ाई समय पर होता रहे जिसकी वजह से छुट्टी रद किया जा रहा है। अगर किसी को इससे परेशानी है तो हमसे आकर बात करें।
BSEB ने STET अभ्यर्थियों को दी बड़ी राहत, उम्र सीमा में मिली चार साल की छूट
“रक्षाबंधन की छुट्टी की गई थी कैंसिल”
दरअसल, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज दरोगा प्रसाद राय के जन्म दिवस के अवसर पर उनके मूर्ति पर माल्यार्पण करने गए थे वहां उन्होंने मीडिया से बात करते हुए शिक्षकों की छुट्टी रद्द करने के फैसले को सही बताया। बिहार में शिक्षा विभाग ने शिक्षकों की रक्षाबंधन समेत कई छुट्टीयां रद्द कर दी है। जिससे शिक्षकों में काफी आक्रोश है। रक्षाबंधन पर शिक्षक स्कूल में शिक्षक राखी की जगह कलाई पर काली पट्टी बांध कर गए थे। वहीं शिक्षक संघ द्वारा छुट्टीयों को लेकर आंदोलन करने का भी ऐलान कर दिया गया है। कई मामलों को लेकर राजभवन और शिक्षा विभाग के बीच टकराव की बात भी सामने आ रही है जिसपर नीतीश ने अपनी सफाई दी हैं।
वहीं इंडिया गठबंधन की बैठक को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि सब कुछ ठीक हो गया है सभी चीजों पर बातचीत हो गई है। पांच कमेटी का गठन भी कर दिया गया है अलग-अलग कार्यों के लिए किसी भी तरह का कोई दिकत नहीं है सब कुछ अच्छे से हो गया है। वही सीट शेयरिंग को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि सीटों का भी बंटवारा सही समय पर हो जाएगा, कहीं कोई दिक्कत नहीं आएगी वहीं वन नेशन वन इलेक्शन को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि हम तो पहले से ही कह रहे थे कि चुनाव पहले भी केंद्र वाला करवा सकता है।