RANCHI : झामुमो के वरिष्ठ नेता सुप्रियो भट्टाचार्य के द्वारा पार्टी के कैंप कार्यालय में प्रेस वार्ता आयोजित की गई. प्रेस वार्ता के ज़रिये उन्होंने मुंबई में आयोजित I.N.D.I.A गठबंधन की तीसरी बैठक में झारखंड के मुख्यमंत्री के शामिल होने के प्रति समन्वय समिति का आभार जताया. उन्होंने कहा कि देश में 11 करोड़ से ज्यादा आदिवासी जन समुदाय एवं मूल निवासियों के प्रतिनिधित्व करने वाले को झारखंड के मुख्यमंत्री को समन्वय समिति का सदस्य बनाए जाना एक प्रकार से सम्मान देने का काम किया गया है. इस सम्मान का सफलतापूर्वक निर्वहन भी किया जाएगा. सुप्रियो ने कहा कि I.N.D.I.A गठबंधन के बनने से NDA खेमे में खलबली मची हुई है.
जनता सब जानती है जनता जाग चुकी है
उन्होंने कहा कि विशेष सत्र के विषय में उन्होंने कहा कि विपक्ष को बिना सूचना दिए विशेष सत्र बुलाने का मकसद जनता सब जानती है. आर्थिक मामलों के जानकार देश की आर्थिक स्थिति के संदर्भ में जो विषय वस्तु रख रहे हैं उन सभी मसलों पर देश की जनता जाग चुकी है. केंद्र सरकार को आड़े हाथों लेते हुए सुप्रियो ने कहा कि G-20 की बैठक में केंद्र सरकार की सारी पोल खुल जाएगी।
विशेष सत्र के आयोजन का मकसद क्या है
मणिपुर के मामले में विशेष सत्र के लिए बुलाया जाता है। विपक्ष को बिना सूचना दिए विशेष सत्र बुलाने का मकसद जनता सब जा रही है ट्विटर के माध्यम से सरकारी नोटिफिकेशन दिया जाता है। भाजपा को यह बताना पड़ेगा की 5 दिन का विशेष सत्र के आयोजन का मकसद क्या है. उन्होंने कहा कि यह देश संविधान से चलता है। आर्थिक मामलों के जानकार देश की आर्थिक स्थिति के संदर्भ में खबरें बता रहे हैं। देश की जनता जाग उठ चुकी है अब देश के कोने-कोने में परिवर्तन का नारा गूंज है।