अवैध आरा मशीन पर कार्रवाई करने गई वन विभाग की टीम को घेरकर उनपर हमला कर दिया गया। यह हमला आरा मशीन मालिक और असमाजिक तत्वों द्वारा किया गया। इतना ही नहीं वन विभाग के कर्मी जब वहां से जाने की कोशिश करने लगे तो उनपर उनके गाड़ी के ऊपर दो राउंड गोली मार दी गई, जिसमें दोनों गोली गाड़ी में बैठे वन विभाग की कर्मियों को छूते हुए निकली। जिससे वन विभाग के 5 कर्मी घायल हो गए, जबकि तीन गाड़ियां क्षतिग्रस्त हो गई। जिनका अस्पताल में इलाज कराया जा रहा है। आरा मिल मालिक पर वन विभाग में फॉरेस्ट अधिनियम के तहत कार्रवाई की जा रही है तो वहीं हमला बोलने वालों के ऊपर भभुआ थाने में एफआईआर दर्ज कराई जा रही है। मामला कैमूर जिले के भभुआ थाना क्षेत्र के खनांव गांव का है।
ऑटो चालक का चौथे दिन भी हड़ताल जारी, अपनी मांगों को लेकर करेंगे सीएम हाउस का घेराव
कई कर्मी हुए घायल
इस मामले को लेकर वन विभाग की कर्मी पूजा कुमारी का कहना है कि अवैध आरा मशीन पर कार्रवाई करने के लिए वन विभाग की टीम खनांव गांव गई हुई थी। वहां से जब कार्रवाई कर हम लोग लौट रहे थे तभी अचानक काफी संख्या में लोगों ने इट पत्थर लाठी डंडा लेकर हम लोगों को घेर कर हमला बोल दिया जिसमें हमारे हाथ पीठ और चेहरे में चोट आई है।
भभुआ रेंज ऑफिसर मनोज कुमार ने बताया कि अवैध आरा मिल पर कार्रवाई करने के लिए गए थे जहां कार्रवाई कर आरा मिल को उखाड़ लिया गया था तभी मिल मालिक द्वारा असमाजिक तत्वों ने हम लोगों के ऊपर हमला बोल दिया जिसमें हमारे पांच लोगों को चोट आई है। तीन गाड़ियां क्षतिग्रस्त हुई है दो राउंड गोली चलाया गया है, जो कुछ इंच के फासले से हम लोगों से होकर गुजरी है और हम लोगों की गाड़ियों पर वह गोली लग गई है, जो घायल है उनको अस्पताल में इलाज कराया जा रहा है । एक ट्रैक्टर उन लोगों द्वारा बंधक बना लिया गया था जहां प्रशासन के सहयोग से छुड़ा लिया गया है ।