तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम के स्टालिन के बेटे उदयनिधि स्टालिन के खिलाफ मुजफ्फरपुर के कोर्ट में परिवाद दायर किया गया है। यह परिवाद मुजफ्फरपुर के वकील सुधीर कुमारओझा ने मुजफ्फरपुर के सिविल कोर्ट में दायर किया गया है। उदयनिधि पर सनातन धर्म का अपमान करने और हिंदुओं की भावना को आहत पहुंचाने का आरोप है।
पारस अस्पताल में पटना के DM से मिलने पहुंचे CM नीतीश, डेंगू से संक्रमित है डॉक्टर चंद्रशेखर सिंह
उदयनिधि के बयान से कांग्रेस ने किया किनारा
तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन क बेटे उदयनिधि स्टालिन ने सनातन धर्म की तुलना डेंगू, मलेरिया और कोरोना से की थी उदयनिधि ने कहा था कि मच्छर, डेंगू, फीवर, मलेरिया और कोरोना ये कुछ ऐसी चीजें हैं, जिनका केवल विरोध नहीं किया जा सकता, बल्कि उन्हें खत्म करना जरूरी होता है। उदयनिधि तमिलनाडु के युवा मामलों के मंत्री भी हैं। उनके बयान पर बवाल मच गया है। जमकर आलोचना हो रही है। वहीं कांग्रेस ने इस बयान से किनारा कर लिया है।
उदयनिधि पर हिंदुओं की भावना को ठेस पहुंचाने का है आरोप
उदयनिधि के इस विवादित बयान के बाद पूरे देश में सियासी घमासान छिड़ गया है। इसी बीच मुजफ्फरपुर के अधिवक्ता सुधीर कुमार ओझा ने सिविल कोर्ट में उदयनिधि के खिलाफ परिवार दायर किया है। आरोप है कि उदयनिधि ने सोची समझी साजिश के तहत सनातन धर्म पर निशाना साधा गया है। उदयनिधि के इस बयान से हिंदू धर्म के करोड़ों लोगों का अपमान हुआ है और उनकी भावना को ठेस पहुंची है। राजनीतिक लाभ लेने के उद्देश्य से अभियुक्त ने इस तरह का बयान दिया है ऐसे में अभियुक्तों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाए। कोर्ट ने इस मामले में 14 सितंबर को सुनवाई करेगी।