नरकटियागंज के नगर के वार्ड संख्या 5 स्थित पूर्व से निर्धारित स्थल पर स्थाई डीलक्स बस पड़ाव का निर्माण करने के लिए प्रस्ताव रखा गया था। जिसको लेकर स्थानीय नगर परिषद प्रशासन द्वारा नगर विकास एवं आवास विभाग को सूचित किया गया था। जिसके आलोक में स्थाई बस के निर्माण को लेकर 3 करोड़ 87 लाख 31 हजार 600 की स्वीकृति दी गई है। इसको लेकर वित्तीय वर्ष 2023-24 में विभाग ने 01 करोड़ 50 लख रुपए बस पड़ाव निर्माण को लेकर खर्च करने की अनुमति दिया है। बता दें कि वार्ड संख्या 5 में 30 बस के पड़ाव को लेकर बस स्टैंड का निर्माण कार्य करना है। इसके लिए विभाग ने डीलक्स बस स्टैंड, यात्री प्रतीक्षालय, शौचालय, समुचित लाइट की व्यवस्था आदि को लेकर निर्माण कार्य कराएगी। नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी आमिर सुहैल ने बताया कि विभाग की ओर से डीलक्स बस पड़ाव को लेकर राशि की स्वीकृति हो गई है। कुछ तकनीकी विभागीय कार्य बाकी है। जिसको एक से डेढ़ माह में पूरा कर लिया जाएगा। उन्होंने बताया कि बस स्टैंड निर्माण को लेकर अक्टूबर माह में कार्य प्रारंभ करने का लक्ष्य रखा गया है।
नरकटियागंज में विगत 2 साल पहले बस स्टैंड आरओबी के नीचे अवैध तरीके से संचालित होता था। लगभग 2 साल पहले आरओबी के समीप एक भीषण हादसा होने के कारण स्थानीय पुलिस व प्रशासन द्वारा बस स्टैंड को हटा कर दिया तथा दिउलिया आरओबी के समीप कर दिया गया। जहां से अब तक बस सेवा शुरू है लेकिन दोनों बस स्टैंड पर शौचालय, लाइट, शेड, बेंच व लाइट की सुविधा यात्रियों के लिए नहीं मिला।
शहर के नंदपुर में 28 जून 2021 को स्थानीय पुलिस और प्रशासन की मदद से अतिक्रमण हटाने का काम किया गया। उस दौरान वार्ड संख्या 5 एवं 6 में जामे सरकारी भूमि से 90 अतिक्रमणकारियों का हटाया गया तथा दर्जन भर से अधिक घरों को तोड़कर अतिक्रमण भी हटाए गया। उसके बाद में नगर परिषद प्रशासन द्वारा अतिक्रमण भूमि को खाली कराने के बाद बस पड़ाव बनाने के लिए प्रस्ताव पास किया था। प्रस्ताव लेने के बाद अभी तक स्थिति जस की तस है। हालांकि नगर परिषद द्वारा खाली कराए गए भूमि को तार, कांटी सीमेंटेड पोल लगाकर भूमि को सुरक्षित कर दिया गया है लेकिन शहरवासी अभी भी बस पड़ाव के इंतजार में हैं।