बिहार के स्कूलों में छुट्टियों की कटौती का आदेश निरस्त कर दिया गया है। बीते 29 अगस्त को शिक्षा विभाग ने पत्र जारी छुटि्टयों में कटौती की घोषणा की थी। इसके बाद उठे बवाल के बाद अब शिक्षा विभाग ने अपने आदेश को वापस ले लिया है। आपको बता दें कि बिहार के शिक्षा विभाग ने सरकारी स्कूलों में त्यौहारों की छुट्टियों में कटौती कर दी थी। रक्षाबंधन के मौके पर सरकारी स्कूलों में अब छुट्टी खत्म करने के साथ कई त्योहारों की छुट्टी को रद्द कर दिया गया था। माध्यमिक शिक्षा कार्यालय की ओर से राज्य के माध्यमिक और उच्च माध्यमिक स्कूलों में 31 अगस्त को छुट्टी घोषित थी, लेकिन शिक्षा विभाग ने इसमें कटौती की थी। सितंबर माह से दिसंबर तक तमाम पर्व-त्योहारों पर स्कूलों में 23 छुट्टियां निर्धारित थी, जिसे घटाकर 11 कर दिया गया था। लेकिन अब शिक्षा विभाग अपनी कटौती को वापस ले लिया है।