बीजेपी की अगुआई NDA को विपक्ष की 26 पार्टियां I.N.D.I.A गठबंधन बनाकर टक्कर देने की तैयारी में हैं। विपक्षी गठबंधन के नाम के ऐलान के बाद से ही ‘I.N.D.I.A’ शब्द चर्चा में है। बीजेपी नेता लगातार गठबंधन के नाम को लेकर विपक्ष पर हमलवार हैं। अब ‘INDIA’ नाम को लेकर ही सियासी जंग छिड़ गया। दरअसल, जी20 समिट के दौरान राष्ट्रपति भवन में आयोजित होने वाले रात्रि भोज के निमंत्रण पत्र को लेकर सियासत शुरू गई है। राष्ट्रपति भवन में 9 सितंबर को होने वाले G20 के डिनर के निमंत्रण पत्र में ‘प्रेसिडेंट ऑफ भारत’ लिखा है, जबकि पहले इसपर प्रेसिडेंट ऑफ इंडिया लिखा होता था।
कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने किया दावा
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जयराम रमेश ने दावा किया है कि जी20 समिट के दौरान भारत आने वाले देशों के राष्ट्राध्यक्षों को राष्ट्रपति भवन में दिए जाने वाले राजकीय भोज के दौरान निमंत्रण पत्र पर ‘प्रेसिडेंट ऑफ इंडिया’ की जगह ‘प्रेसिडेंट ऑफ भारत’ शब्द का प्रयोग किया गया है। उन्होंने ऐसा किए जाने पर अपनी आपत्ति जताते हुए एक ट्वीट किया है। कहा किअगर संविधान के आर्टिकल 1 को पढ़ें तो उसमें लिखा है कि भारत जो कि इंडिया है एक राज्यों का समूह होगा। कांग्रेस नेता ने लिखा कि अब तो राज्यों के समूह पर भी खतरा है।
भारत के संविधान से ‘इंडिया’ शब्द हटाएगी सरकार?
केंद्र सरकार ने 18 से 22 सितंबर तक संसद का विशेष सत्र बुलाया है। इस दौरान सरकार कई खास बिल संसद में पेश कर सकती है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार भारत के संविधान से ‘इंडिया’ शब्द को हटाना भी मोदी सरकार के एजेंडे में शामिल हो सकता है। संसद के आगामी विशेष सत्र का एजेंडा आधिकारिक तौर पर आना अभी बाकी है। आपको याद दिला दें, हाल ही में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के सरसंघचालक मोहन भागवत ने लोगों से ‘इंडिया’ की जगह ‘भारत’ नाम इस्तेमाल करने की अपील करते हुए यह कहा था कि इस देश का नाम सदियों से भारत है, इंडिया नहीं और इसलिए हमें इसका पुराना नाम ही इस्तेमाल करना चाहिए। बीजेपी सांसद हरनाथ सिंह यादव ने मंगलवार (5 सितंबर) को कहा, पूरा देश मांग कर रहा है कि हमें इंडिया की जगह भारत शब्द का इस्तेमाल करना चाहिए।