Team Insider: सिवान जिले से एक मामला प्रकाश में आया है। जिसमें पीड़ित सिवान जिले के असव थाना के रहने वाले कृष्णा सिंह उर्फ आशु सिंह बताया जा रहा है। आशू अपराधिक मामलों में काफी दिनों से सीवान जेल में बंद था। लेकिन इसे बाल सुधार गृह औरंगाबाद भेज दिया गया। जिसके बाद से इसने औरंगाबाद बाल सुधार गृह में हो रहे अनियमितता और अन्य समस्याओं के बारे में स्थानीय न्यायाधीश से शिकायत की थी।
शिकायत करने पर हुयी पिटाई
बताया जा रहा है कि औरंगाबाद बाल सुधार गृह में कार्यरत सुपरिटेंडेंट विक्रमादित्य पाल ने इस युवक की जमकर पिटाई की। सुपरिडेंट के साथ पिटने वालों में पीओ बैजनाथ कुमार और बीएमपी के तीन सशस्त्र बल के जवान शामिल हैं। पिटाई के बाद इसका वीडियो खूब वायरल हो रहा है। वहीं आरोपी और पीड़ित युवक सिवान जेल में खुद को भेजने की गुहार भी लगा रहा है । ऐसा बताया भी जाता है कि इस पिटाई से युवक के बाएं हाथ फ्रैक्चर हो गया है। तस्वीरों में यह दिख रहा है कि कैसे बेरहमी से इस युवक की पिटाई की गई है। यह सारी बातें घायल युवक के द्वारा बताई जा रही है।