[Team insider] रांची के चान्हो में नाबालिग से दुष्कर्म मामले में पुलिस ने तीनों अपराधियों को गिरफ्तार(Arrest) कर लिया है और तीनों से पूछताछ की जा रही है। वहीं अपहरण में प्रयुक्त कार भी बरामद कर लिया है।
एसआईटी टीम का किया गया था गठन
ग्रामीण एसपी नौशाद आलम ने बताया कि खलारी डीएसपी अनिमेष नैथानी के नेतृत्व में एसआईटी टीम का गठन किया गया था, जिसके बाद खलारी डीएसपी अनिमेष नैथानी के नेतृत्व में एसआइटी का गठन किया गया था। जिसके बाद तीनों अपराधियों की गिरफ्तारी हो सकी।
पेट्रोल पंप और एनएच पर लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाला
पुलिस की टीम अलग-अलग स्थानों पर जांच कर रही थी। इसी क्रम में पुलिस ने पेट्रोल पंप और एनएच पर लगे सीसीटीवी फुटेज को भी खंगाला, जिसके बाद इन तीनों अपराधियों की गिरफ्तारी हुई। इस मामले में के उद्भेदन को लेकर पुलिस जल्द ही प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सकती है।
क्या था मामला
चान्हो थानांतर्गत महुआ टोली में रविवार सुबह नाबालिग लड़की के साथ अपहरण और दुष्कर्म की घटना को अपराधियों अंजाम दिया था। कार सवार तीन अपराधियों ने मॉर्निंग वॉक पर निकली 3 लड़कियों में से 1 को पकड़ लिया और कार में जबरन सामूहिक दुष्कर्म किया था। तीनों अपराधियों में से एक का मोबाइल टेढ़ा पुल के पास गिर जाने के बाद जब गाड़ी रोकी गई तब मौका पाकर नाबालिग लड़की उसके चंगुल से छूटकर फरार हो गई थी। किसी तरह उन लड़कों के चंगुल से भागी पीड़िता ने पूरी घटना की जानकारी अपने परिजनों को दी. जिसके बाद थाने में एफआईआर दर्ज कराया गया था।