देश के 6 राज्यों की 7 विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव की आज मतगणना हो रही है। बता दें कि 5 सितंबर इन सीटों के लिए वोटिंग हुई थी। वही आज यानि 8 सितंबर की सुबह से वोटों की गिनती की जा रही है। जिन राज्यों की विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव के वोटों की गिनती जारी है उसमें त्रिपुरा की दो, झारखंड, उतरप्रदेश, केरला, पश्चिम बंगाल, उतराखंड की एक-एक सीट शामिल है।
दलितों को साधने के लिए नीतीश का मेगाप्लान, पटना में होगा भव्य जुटान
इन सीटों पर हुए उपचुनाव
झारखंड की डुमरी, केरला की पुथूपल्ली, त्रिपुरा की बोक्सनगर और दानपुर, पश्चिम बंगाल की धुपगुरी, उतर प्रदेश की घोसी, उतराखंड की बागेश्वर विधानसभा सीट पर उपचुनाव हुए हैं । दरअसल डुमरी, पुथूपल्ली, बोक्सनगर,धुपगुरी, बागेश्वर के मौजूदा विधायक के निधन के कारण ये सीट खली पड़ी हुई है। वही दानपुर और घोसी के विधायक के इस्तीफे के कारण ये सीट खाली हुई थी।
इस सीट पर ये चल रहे आगे
चुनाव आयोग के अनुसार शुरुआती रुझानों में कांग्रेस उम्मीदवार चांडी ओम्मन केरल के पुथुपल्ली से आगे चल रहे हैं। वही भाजपा उम्मीदवार तफज्जल हुसैन त्रिपुरा के बॉक्सनगर से और कांग्रेस उम्मीदवार बसंत कुमार उत्तराखंड के बागेश्वर से आगे चल रहे हैं। उतर प्रदेश के घोसी से समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार सुधाकर सिंह आगे चल रहे हैं।