[Team Insider] रांची के सांसद संजय सेठ ने ग्रामीण क्षेत्र में रहने वाले स्कूली बच्चों को कंप्यूटर शिक्षा देने के लिए नई पहल की है।इसके तहत सांसद ने सोमवार को कंप्यूटर बैंक की शुरुआत की है। जिसमें कोई भी पुरानी पड़ी कंप्यूटर जमा की जा सकती है। ताकि सरकारी विद्यालय में पढ़ने वाले बच्चे उसका इस्तेमाल कर सकें।
सरकारी स्कूल के बच्चों को मिल सके कंप्यूटर एजुकेशन
रांची के सांसद संजय सेठ ने इस मौके पर कहा कि उनके द्वारा शुरू किए गए बुक बैंक से रांची समेत राज्य के कई जिलों के बच्चों को लाभ मिल रहा है। अब वे चाहते हैं कि सब के प्रयास से सरकारी विद्यालयों में पढ़ने वाले बच्चों को कंप्यूटर का भी प्रशिक्षण मिल सके।
सभी से मांगा सहयोग
वहीं सांसद ने इसकी सफलता के लिए सभी से सहयोग की अपील की है। उन्होंने विभिन्न सरकारी कार्यालयों और सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों को भी पत्र लिखा है। पत्र के माध्यम से उन्होंने मांग की है कि वह अपने संस्थान में पुराने बेकार पड़े कंप्यूटरों को बैंक में जमा करें। ताकि उसका इस्तेमाल जरूरतमंद स्कूली बच्चे कर सकें।
कंप्यूटर एजुकेशन से जुड़ सकेंगे बच्चे
बच्चों की पढ़ाई सही तरीके से हो सके, इसके लिए सांसद संजय सेठ की पहल पर पहले ही बुक बैंक का संचालन किया जा रहा है। जिसका लाभ राज्य के जरूरतमंद बच्चों को मिल रहा है। ऐसे में अब कंप्यूटर बैंक के चाहिए कंप्यूटर एजुकेशन से भी बच्चे जुड़ सकेंगे।