[Team Insider]: पश्चिम बंगाल (West Bengal) में कोलकाता नगर निगम (Kolkata Municipal Corporation) का चुनाव होने के बाद अब आगामी 12 फरवरी को चार नगर निकाय विधाननागर, चंदननगर, आसनसोल और सिलीगुड़ी में चुनाव होना है। जिसको लेकर चुनावी मैदान (Electoral ground) में विभिन्न राजनितिक दलों के नेता दो-दो हाथ करने के लिये पूरी तरह से तैयार हो चुके हैं। ऐसे में चुनावी मैदान में खड़े इन उमीदवारों में कौन जीतेगा और कौन हारेगा इसका फैसला जनता तय करेगी। इसी दौरान चुनाव होने से पहले कुचबिहार के माथा भांगा में भारी संख्या में बम बरामद होने से पुरे इलाके मे हड़कंप मच गया है। इलाके के लोग दहशत में हैं। उन्हें अब यह डर सताने लगा है की आखिर उन्होंने ऐसी क्या गलती की है की उनके इलाके में इतनी भारी संख्या में बम छीपा कर रखे गये हैं। कहीं चुनाव के वक्त इन बमों का शिकार वो खुद तो नहीं होने वाले हैं।
बोरियों में था बम
स्थानीय लोगों की सुचना पर पुलिस ने कल देर शाम तीन बोरियों व दो बैग से भरे बम बरामद किये थें। जिसके बाद आज सुबह एक बार फिर उसी इलाके से तीन बोरियों मे भरे बम और भी बरामद हुए हैं। स्थानीय लोगों का कहना है की इलाके के जंगल में पड़े बम के इस जखीरे को पहले इलाके के छोटे-छोटे बच्चों ने इलाके मे हीं स्थित एक मैदान मे खेलते वक्त उनकी बॉल जंगल मे चले जाने की वजह से देखा था।
जिसके बाद बच्चों ने इलाके के जंगल मे रखे बम की जानकारी अपने परिजनों को दी। जिसके बाद परिजनों ने घटना की सुचना स्थानीय पुलिस को दी और फिर पुलिस ने इलाके में सर्च अभियान चलाते हुए करीब 6 बोरियों व दो बैग मे भरे बम बरामद किये। पुलिस ने बम को अपने कब्जे में लेकर निष्क्रिय कर दिया है। पुलिस मामले की छानबीन मे जुट गई है।