बिहार में फिर से जंगल राज आ गया है लूट ह’त्या रे’प की घटना लगातार बढ़ रही है इससे बिहार को निकालने की जरूरत है यह कहना है आरएलजेडी के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा का। मुंगेर के मंगल मूर्ति पैलेस में आयोजित कार्यकर्ता में शिरकत करने पहुंचे कुशवाहा बिहार में कानून व्यवस्था को लेकर नीतीश सरकार पर जमकर हमलावर दिखें। उन्होंने कहा कि बिहार में आपराधिक घटनाएं लगातार बढ़ रही है और सरकार खामोश है। इसके साथ ही कुशवाहा ने कार्यकर्ताओं को एकजुट होने की अपील करते हुए कहा कि जिस वक्त राष्ट्रीय लोक समता पार्टी चुनाव लड़ी थी उस वक्त बिहार में जो परिस्थितियां उत्पन्न हुईं अगर 5 सीट भी मिल गई होती तो उस समय बिहार की राजनीति उपेंद्र कुशवाहा के हाथ में होती और स्थिति कुछ और होती। हालांकि इससे एक चीज हुई, जहां-जहां चुनाव में राष्ट्रीय लोक समता पार्टी क हार हुई वहां वहां जेडीयू भी चारो खाने चित हुई थी।
केंद्रीय मंत्री पारस को धमकी देने वाला युवक गिरफ्तार
“जिन्हें यह समझ नहीं आ रहा जी-20 क्या है तो उनका भगवान ही मालिक है”
कार्यकर्ता को संबोधित करते हुए कुशवाहा बिहार सरकार के समाज कल्याण विभाग के मंत्री मदन सहनी पर भी हमलावर दिखे, G-20 को लेकर मदन सहनी के बयान पर कुशवाहा ने पलटवार करते हुए कहा कि कुछ लोगों का काम ही होता है कुछ न कुछ कहते रहना, अब इनको यह समझ नहीं आता की जी-20 क्या है तो इनका भगवान ही मालिक है। देश में इतना बड़ा अंतर्राष्ट्रीय इवेंट हो रहा है यह पूरे देशवासियों के लिए गौरव की बात है और कुछ लोग कह रहे है की यह समय की बर्बादी है फिर तो उनकी बुद्धि पर तरस आनी चाहिए।
वहीं राहुल गांधी के बयान पर भी कुशवाहा ने पलट वार किया फ्रांस में अपनी भाषण के दौरान राहुल गांधी ने कहा था कि भारत में सिख और महिलाए असहज महसूस कर रहे हैं, इसपर उन्होंने कहा कि राहुल गांधी विरोधी दल के नेता हैं देश में रह कर क्या उनको इस तरह से बात कहनी चाहिए पर उनकी यह परंपरा है वे जब भी बाहर जाते हैं तो देश की कुछ खामियों का बखान कर देते है। जो बाते उन्होंने कही हैं उसका कोई अर्थ नहीं बनता है बल्कि उनकी छवि बाहर के लोगों के बीच गिरी है।