राजधानी पटना में विक्रम के पूर्व विधायक अनिल कुमार सिंह की गाड़ी की टक्कर से बच्ची की मौ’त हो गई है। हादसा सोमवार की दोपहर साढ़े बारह बजे कोतवाली थाना इलाके के हड़ताली मोड़ के समीप घटी। जानकारी के अनुसार पूर्व विधायक की गाड़ी ने एक नौ वर्षीय बच्ची को जोड़दार टक्कर मार दी। इसके बाद गंभीर रूप से घायल बच्ची को अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। मृतक बच्ची की पहचान अररिया जिला के टेहेटी निवासी मोहम्मद सबीर आलम की पुत्री अमारा के रूप में की गई है।
पूर्व विधायक पिछली सीट पर बैठे थे, ड्राइवर को गिरफ्तार
स्कॉर्पियो में पूर्व विधायक भी उस समय पिछली सीट पर बैठे थे। बच्ची को टक्कर मारने के बाद पूर्व विधायक का ड्राइवर गाड़ी लेकर मौके से फरार भी होने लगा। लेकिन आसपास के लोगों ने जब हंगामा करना शुरू किया तो विधायक को अपनी गाड़ी छोड़नी पड़ी। इसके बाद घायल लड़की को उपचार के लिए निजी हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया। जहां बच्ची की दुखद मौत हो गई। इस हादसे के बाद लोगों ने जमकर हंगामा मचाया। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ले गाड़ी को जब्त करने के बाद ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया है।