लोकसभा चुनाव और बिहार में विधानसभा के चुनाव में अभी समय है लेकिन सभी राजनीतिक दल के नेता चुनावी मूड में अभी से ही नजर आने लगे है। लोजपा रामविलास के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने आज राजधानी पटना से बिहार फर्स्ट, बिहारी फर्स्ट को लेकर एक संकल्प यात्रा की शुरुआत की है। इस यात्रा में पार्टी के सभी प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष मौजूद रहेंगे। चिराग पासवान ने रथ को भी रवाना किया है। इस बारे में जानकारी देने के लिए चिराग पासवान ने प्रेस कॉन्फ्रेंस किया। साथ ही बिहार में समय से पहले ही चुनाव होने की भी बात कही।
इशारों में बात, नीतीश के लिए PM उम्मीदवारी की मांग, ललन सिंह का बड़ा बयान
LJP(R) की संकल्प यात्रा
संकल्प यात्रा के बारे में चिराग पासवान ने बताया की यह यात्रा बिहार के विभिन्न जिलों का दौरा करेगी। यह यात्रा 25 नवंबर को समाप्त होगी और 28 नवंबर को पटना के ऐतिहासिक गांधी मैदान में एक बड़ी जनसभा हम लोग करेंगे। इसके साथ ही चिराग पासवान ने आशंका जताई है कि लोकसभा चुनाव के साथ ही बिहार में विधानसभा चुनाव हो सकते हैं। उन्होंने कहा कि इसके लिए हमारी पार्टी पूरी तरह से तैयार है।
चिराग के निशाने पर नीतीश
चिराग पासवान ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर भी हमला बोला। उन्होंने कहा कि यदि I.N.D.I.A गठबंधन में नीतीश कुमार को उनके मुताबिक कोई पद नहीं मिलेगा तो वह लोकसभा चुनाव के बाद I.N.D.I.A गठबंधन से अलग हो जाएंगे। चिराग पासवान ने यह भी कहा की एक तरफ I.N.D.I.A गठबंधन को लेकर नीतीश कुमार कहते हैं की उन्हें कोई पद नही चाहिए, वही दूसरी तरफ उनके पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं कई नेता नीतीश कुमार को प्रधानमंत्री पद के लिए प्रोजेक्ट कर रहे हैं। लेकिन I.N.D.I.A गठबंधन के नेता उनपर भरोसा नहीं कर रहे है। यही कारण है कि उन्हें संयोजक तो दूर कोई छोटा सा पद भी कोई देने को तैयार नहीं है।