देश में इन दिनों सनातन धर्म को लेकर दिए गए बयानों पर खुब विवाद हो रहा हैं। तमिलनाडु के सीएम और डीएमके नेता एम के स्टालिन के बेटे उदयनिधि स्टालिन के बेटे के एक बयान ने इस विवाद को जन्म दिया। जिसमें उन्होंने सनातन को कह्तं करें की बात कही थी। इसके बाद कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के बेटे प्रियंक खड़गे, डीएमके सांसद ए राजा और राजद प्रदेश अध्यक्ष जगंदानंद सिंह के बयान ने इस विवाद को और अधिक बढ़ा दिया। भाजपा इनसभी नेताओं पर सनातन धर्म का अपमान करने का आरोप लगा रही है। इनसब के बीच डीएमके के एक और नेता ने सनातन को लेकर विवादित बयान दिया है। जिससे I.N.D.I.A गठबंधन भी बुरी तरह से घिरा गया है।
चिराग की बड़ी भविष्यवाणी, बोले लोकसभा और बिहार विधानसभा चुनाव एकसाथ होने की आशंका
DMK नेता के बयान से घिरा I.N.D.I.A गठबंधन
दरअसल डीएमके नेता नेता के. पोनमुडी का एक वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें वो एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए स्पष्ट तौर पर कह दिया है कि I.N.D.I.A गठबंधन की उत्पत्ति ही सनातन धर्म को खत्म करने के लिए हुआ है। अब इस बयान को भाजपा ने I.N.D.I.A गठबंधन पर हमला बोलने के लिए हथियार बना लिया है। भाजपा की तरफ से आरोप लगाया जा रहा कि I.N.D.I.A गठबंधन का असली एजेंडा सबको पता चल गया है। I.N.D.I.A गठबंधन मकसद ही सनातन को खत्म करना है।
बिहार कांग्रेस ने किया बयान का समर्थन
डीएमके नेता नेता के. पोनमुडी के बयान पर बिहार की सियासत भी गरमाई हुई है। बिहार कांग्रेस इस बयान के समर्थन में उतर गई है। कांग्रेस विधायक प्रतिमा दास ने कहा है कि के. पोनमुडी ने बिल्कुल सही बयान दिया है। पिछले 9 वर्षों से देश में मोदी मेड संविधान का लागू करने की कोशिश की जा रही है। उन्होंने कहा कि बीजेपी के द्वारा चलाए गए तमाम कुरितियों के खिलाफ इंडिया गठबंधन बना है। सनातन धर्म के नाम पर देश में जो अराजकता का माहौल बनाया गया है। तमिलनाडु सरकार के मंत्री ने जो बात कही है वह बिल्कुल सही है।