बॉलीवुड एक्टर गोविंदा इस एक मुश्किल में फंस गए हैं। वजह है 1000 करोड़ रुपए के क्रिप्टो-पोंजी स्कैम में एक्टर का नाम आना। एक्टर, इस घोटाले से जुड़ी सोलर टेक्नो एलायंस (STA) कंपनी से जुड़े हुए थे। वे इस कंपनी के एक कार्यक्रम में भी मौजूद थे। अथॉरिटीज का कहना है कि गोविंदा ने Solar Techno Alliance कंपनी को अपने कुछ वीडियोज में एंडॉर्स किया है। इनपर कुछ प्रमोशनल वीडियोज बनाए हैं। एसटीए पर आरोप है कि कंपनी ने कई देशों में क्रिप्टो इन्वेस्टमेंट की आड़ में घोटाला किया है। गोविंदा से ‘द ओडिशा इकोनॉमिक ऑफेंसिस विंग’ पूछताछ करेगी। गोविंदा के पास नोटिस भेजा गया है, जहां उन्हें समय पर हाजिर होना होगा।
पूछताछ के लिए मुंबई जाएगी टीम
EOW इंस्पेक्टर जनरल जेएन पंकज ने बताया कि हम जल्द ही गोविंदा से पूछताछ करने के लिए एक टीम मुंबई भेजेंगे। इस पूछताछ में हम उनसे कंपनी से जुड़े कई सवाल करेंगे। साथ ही पूछेंगे कि उनसे एसटीए के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए किसने संपर्क किया था। जनरल पंकज ने आगे बताया कि अगर जांच में पता चलता है कि गोविंदा ने बिजनेस एग्रीमेंट के तौर पर सिर्फ STAToken ब्रांड को एंडोर्स किया है, तो उन्हें इस मामले में गवाह बना दिया जाएगा। इसके साथ ही ऑथोरिटी ने यह भी क्लीयर किया है कि फिलहाल गोविंदा इस मामले में ना तो संदिग्ध और न ही आरोपी हैं। उनका इस मामले में क्या रोल है यह उनसे पूछताछ करने के बाद ही पता चलेगा।