RAMGARH : शुक्रवार को जिला समाहरणालय सभागार में सांसद हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र जयंत सिन्हा की अध्यक्षता में डिस्ट्रिक्ट डेवलपमेंट को-आर्डिनेशन एंड मॉनिटरिंग कमिटी डीडीसीएमसी/दिशा की बैठक संपन्न हुई। इस दौरान विधायक रामगढ़ सुनिता चौधरी, उपायुक्त चंदन कुमार, विधायक प्रतिनिधियों सहित अन्य उपस्थित हुए। बैठक के दौरान सर्वप्रथम जिला योजना पदाधिकारी समीर कुल्लू ने पूर्व में हुए दिशा की बैठक में दिए गए निर्देशों के आलोक में हुए कार्यों की सभी को विस्तार से जानकारी दी।
सांसद ने मनरेगा के तहत जिले में हो रहे कार्यों की ली विस्तार से जानकारी
बैठक के दौरान सर्वप्रथम सांसद जयंत सिन्हा ने मनरेगा के तहत जिले में हो रहे कार्यों की विस्तार से जानकारी ली। साथ ही जिले के सभी पंचायतों में खेल मैदान स्थापित करने के उद्देश्य से हो रहे कार्यों की समीक्षा के क्रम में सांसद ने अधिकारियों को नियमित रूप से स्थल निरीक्षण कर बेहतर गुणवत्ता के साथ खेल मैदान जिसमें शौचालय सहित अन्य मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध हो सुनिश्चित करने, अमृत सरोवरों, खेल मैदानों आदि की जिओटैगिंग करने के संबंध में आवश्यक निर्देश दिए।
कार्य विभाग दिये आवश्यक निर्देश
केंद्र एवं राज्य प्रायोजित पेंशन योजना के माध्यम से लोगों को लाभान्वित करने के संबंध में हो रहे कार्यों की समीक्षा के क्रम में सांसद ने शत-प्रतिशत योग्य लाभुकों को योजनाओं से जोड़ते हुए उन्हें लाभान्वित करने का निर्देश दिया. वहीं, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना की समीक्षा के क्रम में सांसद ने कार्यपालक अभियंता ग्रामीण कार्य विभाग कार्य प्रमंडल रामगढ़ से बीते वर्ष व वर्तमान वर्ष में किए गए कार्यों की जानकारी लेने के क्रम में आवश्यक निर्देश दिए। वहीं, बैठक के दौरान सांसद सहित अन्य जनप्रतिनिधियों द्वारा मतकमा चौक से चुट्टूपालू, नया मोड़ से गिद्दी एवं अरगड्डा गिद्दी क्षेत्र में दामोदर नदी पुल पर सड़क निर्माण पर चर्चा कर आवश्यक निर्देश दिए गए। बैठक के दौरान सांसद ने कार्यपालक अभियंता विद्युत प्रमंडल से जिले में लगाए जाने वाले स्मार्ट मीटर कनेक्शन की जानकारी ली। साथ ही उन्होंने जिले के अलग-अलग क्षेत्र में खराब ट्रांसफार्मर की सूचना प्राप्त होने पर त्वरित रूप से उन्हें ठीक करने हेतु कार्य करने का निर्देश दिया।
जलापूर्ति योजनाओं एवं उनके वर्तमान स्थिति की ली जानकारी
पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल रामगढ़ द्वारा किए जा रहे कार्यों की समीक्षा के क्रम में सांसद ने कार्यपालक अभियंता पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल से जिले में संचालित जलापूर्ति योजनाओं एवं उनके वर्तमान स्थिति की जानकारी ली। मौके पर जनप्रतिनिधियों द्वारा कई क्षेत्रों में जलापूर्ति योजना के कार्य न करने से संबंधित मामले को सभी के समक्ष रखा गया, जिस पर सांसद ने जनप्रतिनिधियों को कार्यपालक अभियंता के साथ समन्वय करते हुए संयुक्त रुप से स्थल निरीक्षण कर जलापूर्ति योजनाओं का कार्य करना सुनिश्चित करने का निर्देश दिया।
सोलर पंप का लाभ देने के उद्देश्य से लाभुकों को योजना से जोड़ने का दिया निर्देश
प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना अंतर्गत पीएम कुसुम योजना के माध्यम से ज्यादा से ज्यादा योग्य लाभुकों को सोलर पंप का लाभ देने के उद्देश्य से सांसद ने बैठक में उपस्थित अधिकारियों को योजना का व्यापक प्रचार प्रसार कर लाभुकों को योजना से जोड़ने का निर्देश दिया। साथ ही माननीय सांसद ने प्रखंड स्तर पर पर्याप्त संख्या में होर्डिंग लगाकर पीएम कुसुम योजना का प्रचार प्रसार करने को लेकर महत्वपूर्ण निर्देश दिए।
बच्चों की शिक्षा व्यवस्था व विकास को लेकर किए गए कार्यों की ली जानकारी
जिला शिक्षा कार्यालय द्वारा किए जा रहे कार्यों की समीक्षा के क्रम में सांसद ने बच्चों की शिक्षा व्यवस्था व सर्वांगीण विकास को लेकर विभिन्न माध्यमों से किए गए कार्यों की जानकारी ली। मौके पर शिक्षा विभाग के अधिकारियों द्वारा जिले में संचालित कोचिंग परियोजना, रेल परियोजना आदि की विस्तृत जानकारी सभी को दी गई। मौके पर माननीय सांसद ने जन प्रतिनिधियों, अधिकारियों के साथ उच्च विद्यालय के बच्चों के लिए शिक्षा संबंधित अन्य परियोजनाओं को संचालित करने को लेकर चर्चा की।
सांसद ने स्वास्थ्य विभाग द्वारा किए जा रहे कार्यों की समीक्षा की
बैठक के दौरान सांसद ने स्वास्थ्य विभाग द्वारा किए जा रहे कार्यों की समीक्षा के क्रम में सिविल सर्जन रामगढ़ से स्वास्थ सुविधाओं को बेहतर करने के दिशा में किए जा रहे कार्यों के विस्तार से जानकारी ली. इस दौरान सिविल सर्जन डॉ महालक्ष्मी प्रसाद के द्वारा डीएमएफटी के तहत चिकित्सकों व अन्य स्वास्थ्य कर्मियों की नियुक्ति हेतु की जा रहे कार्यों की जानकारी दी गई। मौके पर सांसद के द्वारा आयुष्मान भारत योजना के तहत ज्यादा से ज्यादा मरीजों को लाभान्वित करने, सदर अस्पताल सहित अन्य स्वास्थ्य केंद्रों में आयुष्मान के तहत ज्यादा से ज्यादा मरीजों का इलाज करने, जिले के विभिन्न क्षेत्रों को चिन्हित करते हुए प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र खोलने के संबंध में आवश्यक निर्देश दिए। बैठक के दौरान सांसद प्रतिनिधि, विधायक प्रतिनिधि, जनप्रतिनिधियों, वन प्रमंडल पदाधिकारी, उप विकास आयुक्त सह अपर समाहर्ता, जिला स्तरीय वरीय पदाधिकारियों सहित अन्य उपस्थित थे।