[Team Insider] मौसम की मार से परेशान झारखंड में एक बार फिर मौसम का मिजाज बिगड़ने वाला है | मौसम विभाग के अनुसार एक बार फिर पश्चिमी विक्षोभ ने दस्तक दे दी है| पहाड़ी इलाकों में बारिश और बर्फबारी की संभावना है जिसका असर झारखंड में भी दिखेगा। मौसम विभाग के अनुसार 22 जनवरी से राजधानी रांची सहित झारखंड के अन्य इलाकों में बादल छाए रहेंगे । वही 23 जनवरी को बारिश होने की भी संभावनाएं हैं।
धुप से मिली हलकी रहत
झारखंड में हुए मौसम के बदलाव से लोगों को ठंड से हल्की राहत मिली है । बात करें तो पिछले कुछ दिनों से झारखंड में हुई बारिश से मौसम काफी ठंड थी । मौसम में हुए बदलाव के कारण झारखंड की राजधानी रांची समेत पूरे प्रदेश में कड़ाके की ठंड पड़ रही है।वही 19 जनवरी को सुबह कोहरा और धुंध देखने को मिला। । लेकिन दिन चढ़ते अच्छी धूप निकलने से लोगो को थोड़ी राहत भी मिली।
कैसा रहेगा तापमान
तापमान की बात करें तो 19 जनवरी को रांची का अधिकतम तापमान 21 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 9 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया है । वही 18 जनवरी को रांची में अधिकतम तापमान 21 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम 8.9 डिग्री सेल्सियस था ।ठंड की बात करें तो फिलहाल झारखण्ड वासियों को ठंड से राहत मिलने के असार नहीं दिख रहे है।