JAMSHEDPUR : जमशेदपुर, टाटा स्टील फाउंडेशन (टीएसएफ) ने कला उद्यान, जमशेदपुर के सहयोग से आज मोतीलाल नेहरू पब्लिक स्कूल ऑडिटोरियम में क्लासिकल म्यूजिक नाइट-स्वरागिनी का आयोजन किया। आयोजन का उद्देश्य जमशेदपुर के युवाओं के बीच कला और संस्कृति को बढ़ावा देना और संरक्षित करना था। टीएसएफ कई वर्षों से अपने 12 कम्युनिटी सेंटर्स में विभिन्न शास्त्रीय नृत्य और संगीत कक्षाएं चला रहा है।
49 बच्चों के एक समूह ने मनमोहक प्रस्तुति दी
शहर और उसके आसपास उभरते शास्त्रीय गायकों के लिए व्यावसायिकता सुनिश्चित करने के लिए, कोलकाता की ख्यातिप्राप्त कलाकार सोहिनी घोष ने नयन कुमार घोष (तबला), मनमोहन सिंह (हारमोनियम) और मनीष दास (तानपुरा) के साथ अपनी करिश्माई प्रस्तुति दी। कम्युनिटी सेंटर्स में सीखने वाले छात्रों द्वारा अर्जित की गई शिक्षा को प्रदर्शित करने के लिए, 49 बच्चों के एक समूह ने मनमोहक प्रस्तुति दी और अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।
कलाकारों को सम्मानित किया गया
प्रयाग संगीत समिति, इलाहाबाद के रजिस्ट्रार प्रदीप कुमार और उप-रजिस्ट्रार गोपाल प्रसाद ने कला, संस्कृति और संगीत के क्षेत्र में की गई पहल की सराहना करते हुए टीएसएफ के साथ संभावित सहयोग के लिए जमशेदपुर की उभरती प्रतिभाओं की सराहना की। इस अवसर पर सुमिता नुपुर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित हुईं और कलाकारों तथा अपनी कला की प्रस्तुति देने वालों को सम्मानित किया। उन्होंने कलाकारों की प्रशंसा की और कला के विकास को बढ़ावा देने और इन युवा कलाकारों की जुनूनी भावना को प्रज्वलित करने के लिए टीएसएफ की टीम की सराहना की। कार्यक्रम का आयोजन टीएसएफ की मंजू मिश्रा एवं केशव कुमार रंजन के नेतृत्व में किया गया। कार्यक्रम को एरिया ऑफिसर्स, दीपा पॉल और जमशेदपुर यूनिट, टीएसएफ के कर्मचारियों के सहयोग से किया गया था।