Team Insider: उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव(UP Assembly Election) होने है। जिसमें सभी पार्टियां अपना दमखम लगाने में जूटी हैं। साथ ही उत्तर प्रदेश में चुनाव को लेकर हर जगह गहमागहमी देखने को मिल रही है। वहीं पड़ोसी राज्य बिहार(Bihar) में भी उत्तर प्रदेश के चुनाव की चहल कदमी देखी जा रही है।
मुकेश सहनी के आवास में लगी भीड़
विकासशील इंसानियत पार्टी के सुप्रीमों सह बिहार सरकार के मंत्री मुकेश सहनी के पटना स्टैंड रोड आवास पर लगभग दो दर्जन यूपी नंबर वाली गाड़ीयों की लंबी कतार देखने को मिली हैं। इसके अलावा दिल्ली, महाराष्ट्र के भी कई गाड़ियां मुकेश साहनी के आवास के बाहर लगी हुई है। साथ ही उत्तर प्रदेश से वीआईपी के सैकड़ों कार्यकर्ता मुकेश सहनी के आवास पर पहुंचे हुए हैं। कार्यकर्ताओं का मानना है कि वीआईपी इस बार उत्तर प्रदेश में अच्छी खासी सीट लाएगी। इसको लेकर कई प्रत्याशी मुकेश सहनी से मिलने के लिए बिहार आए हुए हैं। हालांकि किसे टिकट मिलेगी और किसे नहीं, यह तो पार्टी तय करेगी। वहीं उत्तर प्रदेश के चुनाव का रंग बिहार में भी खूब देखने को मिला रहा हैं।