[Team Insider] रांची नगर निगम के तरफ से सड़क और नाली निर्माण के कार्य को ले मेयर आशा लाकड़ा ने निरीक्षण किया। सड़क व नाली निर्माण का कार्य पूर्व महाधिवक्ता अजीत कुमार के आवास के समक्ष हरमू में कराया जा रहा था । सड़क व नाली निर्माण कार्य के लिए एक करोड़ 13 लाख 45 हजार 532 रुपए की राशि आवंटित की गई थी। इस कार्य के लिए 1.25 करोड़ रुपए की प्रशासनिक स्वीकृति प्रदान की गई थी।
अधिकारियों को लगाया फटकार
इस मामले पर मेयर भड़क उठी और कहा इतनी राशि लगने के बाद भी सड़क व नाली का निर्माण गुणवत्ता पूर्वक नहीं कराया गया ।कई जगह पर नवनिर्मित सड़क धंस रहे है। इकरारनामा के तहत बीएमबीसी सड़क का निर्माण करना था। जहां इस कार्य में अनियमितता की गई है। वही मेयर आशा लाकड़ा अभियंत्रण शाखा के अधिकारियों की कार्यशैली पर सवाल किया और अधिकारियों पर भड़कते हुए कहा की गैर जिम्मेदारी के कारण सड़क और नाली का निर्माण घटिया स्तर पर किया गया है।
अधिकारी काम नहीं करते सिर्फ कुर्सियां गर्म करते
अधिकारी काम नहीं करते हैं सिर्फ कुर्सियां गर्म कर रहे हैं। यदि समय पर अधिकारी फील्ड विजिट कर संबंधित कार्यों की मॉनिटरिंग करते तो गुणवत्ता की अनदेखी कर इस प्रकार का घटिया निर्माण नहीं होता। उन्होंने नगर निगम के अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि सड़क और नाली का निर्माण गुणवत्ता पूर्वक और निर्धारित मानक के अनुरूप कराएं । यदि सड़क और नाली का निर्माण गुणवत्ता और निर्धारित मानक के अनुरूप नहीं कराया गया तो अधिकारियों पर उचित कार्रवाई की जाएगी । वही नगर आयुक्त को पत्र लिखकर संबंधित अधिकारियों और संवेदक पर कार्रवाई करने का निर्देश भी जल्द दिया जाएगा।