[Team insider] पीएलएफआई इंवेस्टमेंट मामले में कई बड़े खुलासे हो सकते हैं। जिसे लेकर पीएलएफआई सुप्रीमो दिनेश गोप के सहयोगी निवेश और शुभम से पूछताछ के लिए पुलिस ने 3 दिनों के लिए धुर्वा थाना में रिमांड पर लिया है। धुर्वा पुलिस निवेश और शुभम को सोमवार शाम को थाने में लायी थी।
कई सफेदपोश के नाम आ सकते हैं सामने
मामले के जांच पदाधिकारी ने कोर्ट में आवेदन देकर 7 दिनों के लिए रिमांड की अनुमति मांगी थी लेकिन कोर्ट ने 3 दिनों की पूछताछ करने की अनुमति दी थी। जिसके बाद निवेश पोद्दार और शुभम पोद्दार से पूछताछ के लिए पुलिस धुर्वा थाना लेकर आयी। वहीं पूछताछ के दौरान कई बड़े खुलासे सामने आ सकते हैं। कई सफेदपोश के नाम सामने आ सकते हैं, इस मामले में कई पुलिस पदाधिकारी और पुलिसकर्मी भी नप सकते है। दिनेश गोप के निर्देश पर उसने कई बार ठेकेदारों, उद्यमियों और व्यापारियों से लेवी वसूली की है, इसका भी खुलासा पूछताछ के दौरान हो सकता है।
आरोपियों को कोर्ट के आदेश पर 14 जनवरी को जेल भेज दिया गया था
बताते चलें कि धुर्वा पुलिस ने पीएलएफआई सुप्रीमो दिनेश गोप व संगठन को के विभिन्न माध्यमों से मदद पहुंचाने के मामले में अब तक बांग्लादेशी युवती समेत नौ लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है। सभी को बिहार के बक्सर जिले से पुलिस ने गिरफ्तार किया था जिसे लेकर धुर्वा थाना पुलिस रांची लेकर आई थी। आरोपियों को कोर्ट के आदेश पर 14 जनवरी को जेल भेज दिया गया था।
इस मामले में आरोपी उज्जवल जेल में है
निवेश और शुभम से पूछताछ के बाद पुलिस उसके अन्य सहयोगियों अमीर चंद, आर्य कुमार और निवेश के भाई प्रवीण कुमार को भी पूछताछ के लिए रिमांड पर लेगी। इस मामले में आरोपी उज्जवल जेल में है। उस पर उग्रवादियों से सांठगांठ कर विभिन्न कंपनियों के सिम उपलब्ध कराने का आरोप है और वह एक कंपनी का डीलर भी था।