JAMSHEDPUR : पूर्वी सिंहभूम जिले के जमशेदपुर प्रखंड अंतर्गत व्यंगविल पंचायत के नंदुप में राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस मनाया गया। इस दौरान जिले के डीडीसी मुख्य अतिथि के तौर पर मौजूद थे, जहां छोटे-छोटे बच्चों को दवा का खुराक पिलाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। नंदुप स्थित मॉडल आंगनबाड़ी केंद्र में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य रूप से जिला स्वास्थ्य विभाग, समाज कल्याण विभाग समेत क्षेत्र के जनप्रतिनिधि मुख्य रूप से मौजूद थे। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर पहुंचे जिले के डीडीसी ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की। उन्होंने कहा कि पूर्वी सिंभूम जिले के 9 लाख 73 हज़ार 1 से 19 वर्ष के बच्चों को कृमि की खुराक पिलानी है। इस लक्ष्य को निर्धारित करते हुए आज के कार्यक्रम की शुरुआत की गई है। कृमि को जड़ से मुक्त करने का संकल्प लेते हुए छोटे-छोटे बच्चों को क्रीमी रोधी खुराक पिलाई गई। जानकारी देते हुए ज़िले के डीडीसी ने कहा कि जिस लक्ष्य को निर्धारित किया गया है, उसे पूरा किया जाएगा। जिस तरह से मिशन इंद्रधनुष ने कामियाबी हासिल की है, उस तरह से कृमि के खुराक भी बच्चों को दी जाएगी, जिसके लिए जिला प्रशासन स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह से अलर्ट है।